Shocking! नदी में मगरमच्छ के साथ खेलते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Video)
मगरमच्छ के साथ खेलते बच्चे (Photo Credits: Twitter)

Children Playing With Crocodile in River: शिकारी स्वभाव वाले जंगली जानवरों (Wildlife) या पानी में रहने वाले जीवों से होने वाले खतरों को भांपते हुए खुद को सुरक्षित रखना इंसानों के स्वभाव में शामिल है. अक्सर लोग हिंसक जंगली जानवरों, सांप (Snakes)और मगरमच्छ (Crocodile) इत्यादि से खुद को दूर ही रखना पसंद करते हैं, क्योंकि इनके संपर्क में आना खतरे से खाली नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में खतरों से खेलने वाले कई हैरान करने वाले वीडियो आए दिन वायरल होते रहे हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे नदी (River) में नहाते समय विशाल मगरमच्छ (Crocodile) के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को cikZul (@mdfaidzul) नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. शेयर करने बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चार बच्चों का एक ग्रुप नदी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है और वहां एक मगरमच्छ आता है जिसके साथ ये बच्चे बेखौफ होकर खलते हुए नजर आ रहे हैं. बहरहाल, भले ही इस वायरल वीडियो में बच्चे बेखौफ होकर मगरमच्छ के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें: फिशिंग के दौरान मछली की जगह कांटे में फंसा मगरमच्छ, देखते ही शख्स का डर के मारे हुआ बुरा हाल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि कुछ समय पहले जिम्बाब्वे के गोनेराझोउ नेशनल पार्क में नदी किनारे मछली पकड़ रही एक महिला ने अपने बच्चे की मगरमच्छ से जान बचाई थी. बताया जाता है कि मछली पकड़ने के दौरान महिला के दो बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे, जिनमें से एक को मगरमच्छ खींचकर पानी में ले जाने लगा, इतने में बच्चे की चीख सुनते ही मां मगरमच्छ से जा भिड़ी और बहादुरी से उसका मुकाबला कर अपने बच्चे की जान बचाई.