मुंबई: आईपीएल 2018 अब अपने लगभग आखिरी दौर में है. गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने इससे पहले आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे जोरावर का एक बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया था. जो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया था. टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन अपनी फैमिली के साथ रहना खासा पसंद करते हैं, यही वजह है कि वह जब भी फ्री होते हैं तो फैमिली के साथ ही अपना टाइम स्पेंड करते हैं. बता दें कि इस सीजन में सभी टीमें अपने 10-11 मुकाबले खेल चुकी हैं. वही इस वक्त की जो सबसे मजबूत और अव्वल टीम दिखाई दे रही है वो सनराइजर्स हैदराबाद. बताना चाहते है कि मौजूदा सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. हैदराबाद अभी तक अपने 11 में से 9 मुकाबले जीत चुकी है और 18 अंक के साथ सबसे ऊपर है.
आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच मे शिखर ने अर्धशतक ठोक दिया। जो की मौजूदा IPL की उनकी तीसरी फिफ्टी रही. शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ धीमी शुरुआत की लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने चेन्नई के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली. धवन ब्रावो की गेंद पर 79 रन बनाकर आउट हुए. हाल ही में शिखर धवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो प्लेन में मस्ती करते नजर आ रहे है. इस वीडियो में वो मजाकिया अंदाज में डराते नजर आ रहे हैं.
Airplane Mode - OFF
Hulk Mode - ON#Hulk #AvengersInfinityWar pic.twitter.com/B3muejvU2o
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 14, 2018
क्रिकेटर शिखर धवन बेटे जोरावर के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए.
ज्ञात हो कि जब वो 49 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. अर्धशतक पूरा करने के लिए धवन ने सात चौके और दो छक्के भी जड़े.