Sex Act Gone Wrong: Masturbation करना 37 वर्षीय इंडोनेशियाई शख्स को पड़ा भारी, प्राइवेट पार्ट में फंसी यह चीज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Sex Act Gone Wrong: एक 37 वर्षीय वर्जिन पुरुष (Virgin Man) के लिए सेक्स एक्ट (Sex Act) उस वक्त भारी पड़ गया, जब मास्टरबेशन (Masturbation) करते समय उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) में एक चीज फंस गई. बताया जा रहा है कि यह इंडोनेशियाई शख्स (Indonesian Man) अपनी मां के साथ रहता है और मास्टरबेशन के दौरान उसने अपने पेनिस (Penis) में 2 मीटर लंबी नायलॉन की डोरी (Nylon String) डाली, जो उसके प्राइवेट पार्ट में फंस गई. इस एक्ट के बाद जब उसके पेट में असहनीय दर्द होने लगा, तब आनन-फानन में शख्स को सुराबाया के एक अस्पताल में ले जाया गया. दरअसल, प्राइवेट पार्ट में डोरी फंस जाने के कारण व्यक्ति को पेशाब करने (Urination) और रक्त के बहाव (Blood Flow) में दिक्कतें होने लगीं.

शख्स ने डॉक्टरों के सामने कबूल किया कि उसने खड़े होकर और पोर्न देखते हुए अपने मूत्रमार्ग में नायलॉन की रस्सी का एक टुकड़ा डाला था. रेडियोलॉजी केस रिपोर्ट्स में पीड़ित के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए, उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने लिखा कि मूत्राशय में इंसर्ट करने के मामले अपेक्षाकृत दुर्लभ हैं, लेकिन पिछले कुछ दशकों में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. यह भी पढ़ें: Woman With Two Vaginas: इस महिला के है दो वेजाइना, एक का काम के लिए तो दूसरे का पर्सनल सेक्स के लिए करती है इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि लोग आमतौर पर सेक्सुअल प्लेजर के लिए या मानसिक समस्याओं या फिर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के कारण चीजों को अपने मूत्रमार्ग में डालते हैं, जैसे- हेयर क्लिप, स्ट्रॉ, माचिस और पेंसिल इत्यादि. जो लोग इस तरह की चीजों का इस्तेमाल यौन सुख पाने के लिए करते हैं, वे अक्सर मेडिकल हेल्प लेने में देरी करते हैं और शर्मिंदगी के कारण डॉक्टरों को गलत जानकारी देते हैं, जिससे बार-बार होने वाले यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन, ब्लैडर स्टोन और सेप्सिस जैसी जटिलताओं का खतरा बढ़ जाता है.

चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह की प्रैक्टिस मूत्रमार्ग में संवेदनशील ऊतक को नुकसान पहुंचा सकती है, जो यूरीन और स्पर्म को रिलीज करता है. यह ब्लैडर के अनियंत्रित होने और संक्रमण का कारण भी बन सकता है. इतना ही नहीं ऐसा करने से पेनिस और मूत्रमार्ग को संवेदनशील ऊतक के पुनर्निर्माण के लिए सर्जरी या प्रत्यारोपण की जरूरत भी पड़ सकती है.

पीड़ित ने डॉक्टरों को बताया कि उसने सेक्स एक्ट के दौरान पहली बार अपने मूत्रमार्ग में कुछ डाला था, लेकिन वह नियमित तौर पर हस्तमैथुन करता है और पोर्न रोज देखता है. डॉक्टरों ने ब्लैडर इरिगेशन किया, यह एक प्रक्रिया है, जिससे मूत्राशय में आई रुकावट को दूर करने के लिए एक कैथेटर के माध्यम से एक द्रव को मूत्राशय में प्रवाहित किया जाता है, ताकि यह पेनिस में फंसी नायलॉन की डोरी को हटा दे. यह भी पढ़ें: Shocking! थाइलैंड में शौचालय का इस्तेमाल करते समय शख्स का अजगर से हुआ सामना, सांप ने प्राइवेट पार्ट को काट कर किया लहुलूहान

इसके बाद डॉक्टरों ने सिस्टोस्कोपी की, जिसमें एक ट्यूब के माध्यम से मूत्राशय में कैमरा डाला जाता है, ताकि डॉक्टर अंदर तक देख सकें. चिकित्सकों ने सिस्टोस्कोपी की मदद से नायलॉन की डोरी का एक काला बंडल देखा और अंत में वो लंबी-पतली चिमटी की मदद से उसे हटाने में कामयाब रहे. डॉक्टरों ने मरीज को करीब दो दिन तक अस्पताल में रखा, ताकि वो उसकी अच्छी तरह से निगरानी कर सकें. बताया जा रहा है कि मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका है.