Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों (Animals) से जुड़े मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना अधिकांश लोग पसंद करते हैं. वैसे तो आपने इंसानों की नकल उतारते बंदरों (Monkeys) के वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी इंसान की नकल उतारकर गुलाटी मारते बंदर का वीडियो देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बंदर (Monkey) का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पार्क में बैकफ्लिप (Backflip) मारते हुए शख्स को देखकर बंदर उसकी जबरदस्त नकल उतारता है और फिर वो ऐसी हरकत करने लगता है, जिसे देखकर आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
बंदर के इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर Fred Schultz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- क्या आप इसकी तरह कर सकते हैं? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 127k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैंने इसे सुबह ही देखा, यह वाकई मजेदार है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- इस बंदर ने लड़के को तो टफ कॉम्पिटिशन दे दिया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: मैक्सिकन चिड़ियाघर में आगंतुक ने बंदर के सामने किया मैजिक ट्रिक, जादू देखकर मंकी की आंखें रह गई भौचक्की
देखें वीडियो-
That’s cool but can you do two? 😳😂🐒🤸🏻 pic.twitter.com/Fxiib6oieD
— Fred Schultz (@FredSchultz35) March 13, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी पार्क में एक लड़का कैमरे की तरफ देखकर बैकफ्लिप मारता है, तभी वहां मौजूद बंदर उसे देखता है और वो भी उस लड़के की जबरदस्त नकल उतारने लगता है. बंदर लड़के की नकल उतारते हुए गुलाटी मारने लगता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और बंदर की यह हरकत हर किसी को खूब पसंद आ रही है.