Sand Viper Viral Video: शिकार पर हमला करने के लिए कुछ इस तरह से खुद को रेत में छिपाता है सैंड वाइपर, वीडियो देख आप रह जाएंगे दंग
सैंड वाइपर (Photo Credits: Twitter)

Sand Viper Viral Video: सैंड वाइपर (Sand Viper) को सांपों (Snakes) की जहरीली प्रजातियों में से एक माना जाता है. इस प्रजाति के सांप रेगिस्तानी इलाके में पाए जाते हैं. यह सांप इतने जहरीले होते हैं कि इनके काटने पर पीड़ित का बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है. इसके अलावा इस प्रजाति के सांप की खासियत है कि यह अपना शिकार भी खास अंदाज में करते हैं. सैंड वाइपर दूसरे जीवों का शिकार करने के लिए काफी देर तक इंतजार करते हैं और वो खुद को इस तरह से रेगिस्तान के रेत में छुपाते हैं, जिससे उनके शिकार को इसकी भनक तक नहीं लगती है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक सैंड वाइपर खुद को रेगिस्तान के रेत में छिपाता दिख रहा है.

सैंड वाइपर के इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सैंड वाइपर रेत में चला गया… इस वीडियो को अब तक 25.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 261 रीट्वीट मिले हैं और इसे 2,373 लाइक मिले हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: भूख से तड़प कर निकल रही थी सांप की जान, देखें कैसे खुद को ही खाने पर मजबूर हुए नागराज

देखें वीडियो-

करीब 27 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में एक सैंड वाइपर सांप दिखाई दे रहा है और दूर-दूर तक सिर्फ रेगिस्तान की रेत ही दिखाई दे रही है. सैंड वाइपर रेगिस्तान की रेत पर दिखाई दे रहा है, जो धीरे-धीरे रेत में खुद को छिपाने लगता है. यह जहरीला सांप अपने विशालकाय शरीर को रेगिस्तान की रेत में छुपाने के जतन करता है और देखते ही देखते वह पूरा रेत में छिप जाता है. दरअसल, सैंड वाइपर खुद रेत में इसलिए छुपाते हैं, ताकि वो अपने शिकार को नजर न आएं और आसानी से उन्हें अपना शिकार बना लें.