Renee Gracie Videos: XXX पोर्नस्टार बनने से पहले रेनी ग्रेसी रह चकी हैं ऑस्ट्रेलिया की मशहूर V8 कार रेसर, देखें हॉट Videos

ऑस्ट्रेलियाई रेसर रेनी ग्रेसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि वो रेसिंग करियर को त्याग कर अब फुल टाइम पोर्न इंडस्ट्री जॉइन करने जा रही हैं. रेनी ने बताया था कि किस तरह से अपने 7 साल के इस करियर में वो ज्यादा पैसे नहीं कमा पाई हैं

रेनी ग्रेसी (Photo Credits: Instagram)

Renee Gracie Nude Photos: ऑस्ट्रेलियाई रेसर रेनी ग्रेसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि वो रेसिंग करियर को त्याग कर अब फुल टाइम पोर्न इंडस्ट्री जॉइन करने जा रही हैं. रेनी ने बताया था कि किस तरह से अपने 7 साल के इस करियर में वो ज्यादा पैसे नहीं कमा पाई हैं और इस वजह से अब वो पोर्न इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. उन्होंने रिवील किया था कि इसमें आते ही उनकी आर्थिक स्थिति काफी सुधर गई है और वो इससे बेहद खुश हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट पर अपने न्यूड फोटोज (Nude Photos) और बोल्ड सेक्सी वीडियोज (Sexy Videos) से तहलका मचाने वाली रेनी ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला V8 कार रेसर रह चुकी हैं. उन्होंने रेसिंग ट्रैक पर काफी समय बिताया है और अपने दमखम से लोगों का दिल जीता था. हालांकि आर्थिक तौर पर ज्यादा सफलता न पाने के चलते वह अब फोन रस्सी का रुख कर रही हैं जहां वह अपनी खूबसूरती और अपनी शानदार पर्सनेलिटी के दम पर सफलता पार्टी हुई नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: Pornstar Renee Gracie Hot Photos: ऑस्ट्रलियाई हॉट मॉडल रेनी ग्रेसी की XXX बोल्ड फोटोज दुनियाभर में मचा रही बवाल

रेनी नहीं जब पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन करने के बारे में घोषणा की तो इंटरनेट पर वह सुर्खियों में आ गई. सोशल मीडिया पर लोग भी उनके बारे में पढ़ने और जानने लगे और ऐसे में वह काफी ट्रेंड में भी आ चुकी हैं. लेकिन हम आपको उनकी उस जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं जब न्यूड फोटोस और बोल्ड वीडियोस के चलते नहीं बल्कि वह अपने शानदार रेसिंग के लिए जानी जाती थी.

ये भी पढ़ें: Pornstar Renee Gracie Hot Photos: ऑस्ट्रलियाई हॉट मॉडल रेनी ग्रेसी की XXX बोल्ड फोटोज दुनियाभर में मचा रही बवाल

कार्ट रेसिंग के तौर पर अपनी शुरुआत करने के बाद उन्होंने साल 2013 और 2014 में ऑस्ट्रेलिया के बॉस कर्रेरा कप चैंपियनशिप मैं हिस्सा लिया था. 2013 में इस कंपटीशन में भाग लेने वाली वह पहली महिला थी. इसी के साथ उन्होंने जल्द ही 5 टॉप 10 रेस रिजल्ट और हंड्रेड परसेंट रेस फिनिशिंग रिकॉर्ड हासिल की.

उन्होंने स्विस ड्राइवर सिमोना डी सिल्वेस्ट्रो के साथ साझेदारी की थी. रेनी के करियर के इस फैसले को लेकर उनकी पार्टनर ज्यादा खुश तो नहीं हैं.

Share Now

\