पुणे: एटीएम मशीन को चोर महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी में उठा ले गए, देखें वायरल वीडियो
भारत के एटीएम में डकैती की खबरें अक्सर आती रहती हैं, इससे पहले क्रेन से एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने की खबरें आ चुकी हैं. ऐसा ही एक घटना महाराष्ट्र के पुणे में घटी है. चोरों ने एटीएम में डकैती डालने की कोशिश की है लेकिन अलग तरीके से. उन्होंने महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी में एटीएम मशीन रखकर उठा ले गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
भारत के एटीएम में डकैती की खबरें अक्सर आती रहती है, इससे पहले क्रेन से एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने की खबरें आ चुकी हैं. ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के पुणे में घटी है. चोरों ने एटीएम में डकैती डालने की कोशिश की है लेकिन अलग तरीके से. चोर महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी में एटीएम मशीन रखकर उठा ले गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना पुणे में हुई, जहां चोरों के एक समूह ने पूरी एटीएम मशीन को ही चुरा लिया. यह डकैती का नया तरीका है जहां एटीएम मशीन से पैसे चुराने के बजाय चोर पूरी मशीन ही उठा लेते हैं. उसके बाद मशीन से पैसे निकालने के लिए अलग-अलग हथियारों या उपकरण का इस्तेमाल करते हैं. यह भी पढ़ें: नागपुर: लुटेरों ने 16 लाख रुपये सहित ATM को चुराया, जांच में जुटी पुलिस
एटीएम को चुराने वाले चोरों का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक सफेद महिंद्रा स्कॉर्पियो में आते हैं और एटीएम मशीन को गाड़ी में डालकर फरार हो जाते हैं. सीसीटीवी में गाड़ी नंबर प्लेट कैद हो गया है, इसे पुलिस ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. जानकारी के अनुसार जिस एटीएम मशीन की चोरों ने चोरी की उसमें 9.72 लाख रुपये थे. बिना सिक्यॉरिटी गार्ड वाले इस एटीएम को लूटने की घटना पुणे के खराबवाड़ी गांव में हुई.
देखें वायरल वीडियो:
पुलिस अब तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. ख़बरों के अनुसार पुलिस की एक पट्रोल टीम ने तेज रफ्तार से भागती हुई एसयूवी को देखा था और उसका पीछा भी किया था, लेकिन उसका रास्ता रोकने में असमर्थ रही. सिर्फ 1 मिनट 20 सेकेंड में इस वारदात को अंजाम दिया गया. मामला 15 दिसंबर का है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.