Playboy Model Luana Sandien ने दुबई में कपड़े उतारकर करवाया हॉट फोटोशूट, मिल रही हैं धमकियां

सोशल मीडिया पर वो आए दिन न्यूड और टॉपलेस तस्वीरें शेयर करते रहती हैं. ऐसे में उन्होंने दुबई ट्रिप से भी कई टॉपलेस तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन अब अपने इस फोटोशूट के चलते लौना सांदिएन मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही हैं.

लौना सांदिएन (Image Credit: Instagram)

ब्राज़ीलियन मॉडल लौना सांदिएन (Luana Sandien) अपने हॉट फिगर के चलते पूरी दुनिया में फेमस हैं. उनका कातिल लुक फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर वो आए दिन न्यूड और टॉपलेस तस्वीरें शेयर करते रहती हैं. ऐसे में उन्होंने दुबई ट्रिप से भी कई टॉपलेस तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन अब अपने इस फोटोशूट के चलते लौना सांदिएन मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही हैं. क्योंकि दुबई के लोग अब उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक लौना ने दुबई के ड्रेस कोड का प्लान नहीं किया है.

हालांकि लौना सांदिएन ने अपने बचाव में कहा है कि उन्होंने इस फोटोशूट के दौरान दुबई के नियमों का प्लान किया. मैंने अपने प्राइवेट पार्ट को हाथों से ढक लिया था. लेकिन अब लौना पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है. यह भी पढ़े: KOOKU XXX Web Series Video: कूकु की नई सीरीज 'Nayi Naveli' ने इंटरनेट पर मचाया हडकंप, बोल्ड वीडियो देखकर छुट जाएंगे पसीने 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Luana Sandien (@luanasandien)

जबकि लौना ने खुद ही अपने इंस्टा पर उन्हें टारगेट कर रहें लोगों पर निशाना बनाया. लौना ने तमाम यूजर्स को टारगेट करते लिखा कि भगवान एक है दुनिया में. आप सभी मेरे बारे में बुरी बातें कर रहें हैं. ऐसा करने से आप किसी की हेल्प कर रहें हैं. दुनिया अच्छा करने के लिए बहुत कुछ है. जरूरतमंद लोगो की मदद करें. गरीब लोगों को खाना और बच्चों को साथ की जरूरत है. आप अपने परिवार में ना जाने कितने लोगों से बातें नहीं करते होंगे. आप लोग रेगिस्तान में मेरे कपड़े निकलाने को लेकर इतने चिंतित हैं? क्या मेरी तस्वीर किसी की मदद कर रही हैं? आप लोगों ने कितने लोगों की मदद की? जाइए और जिंदगी को बेहतर ढंग से जीना सीखों.

Share Now

\