Potato Puffer Fish: शिकारियों को चकमा देने माहिर है आलू जैसी दिखने वाली यह मछली, देखें पोटैटो पफरफिश का यह वायरल वीडियो

एक अजीबोगरीब किस्म की मछली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आलू जैसी दिखने वाली नजर आ रही है, जिसे लेकर कहा जाता है कि वो शिकारियों को चकमा देने के लिए बेहद नायाब तरीका अपनाती है और उसके भीतर इतनी खूबियां है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं.

पोटैटो पफरफिश (Photo Credits: X)

Potato Puffer Fish Viral Video: दुनियाभर में मछलियों की कई ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होती है. ऐसे में जब इन मछलियों से सामना होता है तो लोग उन्हें लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, क्योंकि कई प्रजातियां लोगों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं है. सोशल मीडिया (Social  Media) पर अक्सर अलग-अलग किस्म की मछलियों (Fishes) से जुड़े वीडियो भी देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में एक अजीबोगरीब किस्म की मछली (Fish) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आलू जैसी दिखने वाली मछली नजर आ रही है, जिसे लेकर कहा जाता है कि वो शिकारियों को चकमा देने के लिए बेहद नायाब तरीका अपनाती है और उसके भीतर इतनी खूबियां है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं.

इस नायाब मछली के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @111Truth777 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- पोटैटो पफरफिश से मिलिए, जिसे कॉन्गो पफरफिश के नाम से भी जाना जाता है. आलू जैसी दिखने वाली यह मछली मिनट-मिनट में गिरगिट की तरह अपना रंग बदलती हुई दिखाई दे रही है. यह भी पढ़ें: Oarfish Viral Video: समुद्री राक्षस से होती है इस मछली की तुलना, विशालकाय ओरफिश को देख उड़ जाएंगे आपके होश

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि यह विचित्र किस्म की कॉन्गो पफरफिश है, जो खुद को शिकारियों से बचाने के लिए हवा या पानी से अपने पेट को गुब्बारे की तरह फुला लेती है. दिखने में यह आलू की तरह नजर आती है, इसलिए इसे पोटैटो फिश भी कहा जाता है. यह गिरगिट की तरह अपना रंग बदलने में माहिर है, इसके भीतर टेट्रोडोटॉक्सिन न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है, जो एक प्रकार का जहर है. मीठे पानी में रहने वाली यह मछली काफी एक्टिव होती है और ज्यादातर समय अपने आप को रेत में दबाए रखती है, ताकि खुद को शिकारियों से बचा सके और अपने लिए शिकार कर सके.

Share Now

\