पारिवारिक झगड़े (Family Dispute) के एक हैरान कर देने वाले मामले में एक शख्स ने अपने ही माता-पिता पर 86,000 डॉलर का मुकदमा किया है क्योंकि उन्होंने उसके XXX पॉर्न वीडियो (XXX Porn Videos) के कलेक्शन को नष्ट कर दिया था. शख्स ने कहा कि उसके पास XXX पॉर्नोग्राफी वीडियो का एक कलेक्शन था जिसे उसके माता-पिता ने नष्ट कर दिया और इसलिए वह चाहता है कि इस नुकसान की भरपाई उसके माता-पिता करें. शख्स के माता-पिता के खिलाफ एक सिविल केस (Civil Case) दर्ज किया गया है क्योंकि यह क्रिमिनल (Criminal) मामला नहीं था. इसके अलावा शख्स और उसके माता-पिता के नाम को गुप्त रखा गया है ताकि उनकी पहचान गोपनीय रखी जा सके. शख्स ने कहा कि उसके कलेक्शन की कीमत करीब 29,000 डॉलर थी और इसी वजह से वह इस हद तक नाराज हो गया कि उसने अपने माता-पिता के खिलाफ मुकदमा कर दिया.
WXMI से प्राप्त किए गए कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, अक्टूबर 2016 में तलाक के बाद यह शख्स अपने माता-पिता के ग्रैंड हैवेन, मिचिगन स्थित घर पर लौट आया था. इस बीच, शख्स को पता चला कि उसके माता-पिता ने पॉर्न कलेक्शन को नष्ट कर दिया तो उसने पुलिस को बुलाया. हालांकि प्रशासन ने इस मामले को दर्ज करने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें- पूर्व XXX पोर्न स्टार मिया खलीफा ने भारत के कॉलेज में लिया एडमिशन, देखें वीडियो
ABC7News की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने अपने माता-पिता को ईमेल भेजा था. जिसमें उसने लिखा, 'अगर आपको मेरी चीजों से दिक्कत थी तो आपको उस वक्त कहना चाहिए था और मैं फिर कहीं और चला जाता. इसके बदले आपने शांत रहना और बदले की भावाना के तहत व्यवहार किया.' शख्स के इस मेल के जवाब में पिता ने लिखा, 'मानो या न मानो, मैंने तुम्हारे मेंटल और इमोशनल हेल्थ के लिए ही उस पॉर्न कलेक्शन को नष्ट किया था. मुझे आशा है कि किसी दिन तुम्हें यह बात समझ में आएगी.'