विकृत शख्स ने जवान लड़कियों को भेजी Nude तस्वीरें, पत्नी ने Penis को पहचानकर दिलाई सजा
एक विकृत शख्स को उसके किए की सजा दिलाने के लिए पत्नी ने अहम भूमिका निभाई. बताया जाता है कि विकृत शख्स ने जवान लड़कियों अपनी अश्लील तस्वीरें भेजी थीं, जब उस पर यौन अपराधों का आरोप लगा तो पत्नी ने तस्वीरों में उसके पेनिस की पहचान कर उसे सजा दिलाई.
एक विकृत शख्स (Perverted Man) को उसके किए की सजा दिलाने के लिए पत्नी (Wife) ने अहम भूमिका निभाई. बताया जाता है कि विकृत शख्स ने जवान लड़कियों को अपनी न्यूड और अश्लील तस्वीरें भेजी थीं, जब उस पर यौन अपराधों का आरोप लगा तो पत्नी ने तस्वीरों में उसके पेनिस की पहचान कर उसे सजा दिलाई. बताया जाता है कि 50 वर्षीय हेले डन (Hayley Dunn) उस समय हैरान हो गईं, जब उनके पति जेम्स केम्प (James Kemp) पर यौन अपराधों (Sex Crimes) का आरोप लगा. जब युवतियों को भेजी गई न्यूड तस्वीरें (Nude Pictures) हेले ने देखा तो उनके होश ही उड़ गए, उन्होंने तस्वीरों में अपने पति के पेनिस (Penis) की पहचान कर ली और एक पल में उनकी दुनिया पूरी तरह से बिखर गई.
हेले का कहना है कि पति की इस घिनौनी करतूत के बारे में पता चलते ही वो बहुत रोई और सदमे से बुरी तरह टूट गईं. महिला के 45 वर्षीय पति केम्प को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 18 महीने के लिए जेल में डाल दिया गया. आरोपी ने कम उम्र की लड़कियों को अश्लील तस्वीरें भेजने की बात स्वीकार भी की. आरोपी को 10 साल के लिए यौन अपराधियों के रजिस्टर में भी रखा गया. यह भी पढ़ें: ब्राजीलियाई XXX OnlyFans स्टार Daiane Tomazoni का वादा- फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील के हर स्कोर पर फ्री में देंगी अपनी न्यूड तस्वीरें
बताया जा रहा है कि यह जोड़ी फरवरी 2017 में एक डेटिंग ऐप पर मिली थी और जल्दी ही दोनों को प्यार हो गया और डेटिंग के छह महीने बाद ही दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, जब चाइल्ड प्रोटेक्टर्स स्कॉटलैंड ग्लेनरोथ्स, फीफ में उनके घर पहुंचे, तो सब कुछ बदल गया. 'पेडो हंटर' समूह ने केम्प को फंसाने के लिए युवा लड़कियों का नाटक किया था और उनके जाल में फंसे केम्प ने अपनी न्यूड तस्वीरें भेजी थीं. हेले को जब वो तस्वीरें दिखाई गई तो वो फौरन पहचान गई.