किराने की दुकान पर 500 रुपए का छुट्टा लेने पहुंचे बच्चे को देख लोगों को याद आए राजपाल यादव, देखें मजेदार Viral Video
एक बच्चे का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा दुकान पर 500 रुपए का छुट्टा लेने जाता है, लेकिन वो जिस अंदाज में छुट्टे मांगता है, उसे देखकर लोगों को एक्टर राजपाल यादव की याद आ गई.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों, इंसानों और बच्चों से जुड़े मजेदार वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. कई बार छोटे बच्चे कुछ ऐसी शरारत या अटखेलियां कर जाते हैं, जो काफी मजेदार होता है. बच्चों की शरारतों से जुड़े वीडियो देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं. इसी कड़ी में एक बच्चे का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा (Boy) दुकान पर 500 रुपए का छुट्टा लेने जाता है, लेकिन वो जिस अंदाज में छुट्टे मांगता है, उसे देखकर लोगों को एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की याद आ गई. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस बच्चे को राजपाल यादव का बचपन भी बता रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kapilrana119 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर मे लिखा है- राजपाल यादव की झलक, जबकि दूसरे ने लिखा है- ये तो चुप-चुप के फिल्म का बंड्या है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- यह लड़का तो सच में मजेदार है. यह भी पढ़ें: Toddler Enjoying Forehead Massage: पेट के बल लेटकर माथे पर मसाज कराता दिखा क्यूट बच्चा, वीडियो देख बन जाएगा दिन
बच्चे को देख लोगों को आई राजपाल यादव की याद
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा किराने की दुकान पर 500 रुपए का छुट्टा लेने के लिए जाता है. इस दौरान उसके चेहरे पर जिस तरह का एक्सप्रेशन दिखाई देता है और वो जिस तरह से बात करता है उसे देखकर राजपाल यादव की याद आ जाती है. बच्चा 500 की नोट का छुट्टा मांगते समय दुकानदार के साथ बहस करता हुआ भी दिखाई दे रहा है.