कनाडा में बर्फ पर लोगों ने जमकर किया भांगड़ा, वायरल वीडियो देख आपके कदम भी लगेंगे थिरकने (Watch Viral Video)

उत्तरी-पश्चिम कनाडा स्थित युकोन में कनाडाई डांसर गुरदीप पंधेर भांगड़ा क्लास आयोजित करते हैं. गुरदीप ने ट्विटर पर दो मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बर्फ से ढंके क्षेत्र में फ्रांसीसी समुदाय के चार लोगों को भांगड़ा के स्टेप्स सिखाते दिख रहे हैं. भारी बर्फबारी के बीच लोग भी पूरे जोश और उत्साह से भांगड़ा के स्टेर्स सिखते नजर आए.

बर्फबारी के बीच भांगड़ा करते लोग (Photo Credits: Twitter)

भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) के बीच बर्फ पर भांगड़ा (Bhangra) करना एक अच्छा विचार हो सकता है. युकोन (Yukon) के प्राचीन जंगल में एक कनाडाई डांसर (Canadian Dancer) बर्फीली वादियों के बीच भांगड़ा क्लास चलाकर लोगों के बीच खुशियां और पॉजिटिविटी फैलाने का काम कर रहे हैं. इस बीच कनाडा (Canada) में बर्फ पर डांस कर रहे लोगों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके कदम भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में कनाडा में जंगलों और पहाड़ी वाले क्षेत्र युकोन में फ्रांसीसी समुदाय के कुछ लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. भारी बर्फबारी के बीच कनाडाई डांसर गुरदीप पंधेर बर्फ पर भांगड़ा क्लास को होस्ट करते दिख रहे हैं.

उत्तरी-पश्चिम कनाडा स्थित युकोन में कनाडाई डांसर गुरदीप पंधेर (Gurdeep Pandher) भांगड़ा क्लास (Bhangra Class) आयोजित करते हैं. गुरदीप ने ट्विटर पर दो मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बर्फ से ढंके क्षेत्र में फ्रांसीसी समुदाय के चार लोगों को भांगड़ा के स्टेप्स सिखाते दिख रहे हैं. भारी बर्फबारी के बीच लोग भी पूरे जोश और उत्साह से भांगड़ा के स्टेप्स सिखते नजर आए.

देखें वीडियो-

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यह -20 डिग्री सेल्सियस तापमान (विंडचिल के साथ -30 डिग्री सेल्सियस की तरह महसूस कर रहा था) और उस पर महामारी का आलम है तो युकोन के फ्रांसीसी समुदाय के ये दोस्त खुशी, व्यायाम और सकारात्मकता के लिए भांगड़ा क्लास में शामिल हो गए. यह भी पढ़ें: Viral Photos: अपने मालिक की कार के डैशबोर्ड में फंसा विशाल सांप, ऐसे किया गया उसे रेस्क्यू

बताया जाता है कि उत्तरी अमेरिका में कोई भी दूसरी जगह सर्दियों में युकोन जितनी सर्द नहीं होती है. इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के दौरान युकोन का तापमान जीरो से 20 डिग्री सेल्सियस कम था. वीडियो में देखा जा सकता है कि हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है और कुछ लोग भारी बर्फबारी के बीच बर्फ पर गर्मजोशी से भांगड़ा कर रहे हैं.

Share Now

\