Snake Onboard Plane: एयरएशिया फ्लाइट के ओवरहेड केबिन में जीवित सांप को देख मची अफरा-तफरी, वीडियो हुआ वायरल
फ्लाइट में सांप (Photo Credits: YouTube)

Snake Onboard Plane:  थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) से दक्षिणी प्रांत फुकेत (Phuket) जा रही एक घरेलू उड़ान (Domestic Flight) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यात्रियों को ओवरहेड केबिन (Overhead Cabin) में एक जीवित सांप (Snake) मिला. एयरएशिया (AirAsia) थाईलैंड ने सीएनएन को पुष्टि की कि उसे फ्लाइट FD3015 में एक घटना की जानकारी है, जिसने 13 जनवरी को बैंकॉक के डॉन मुएंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Bangkok's Don Mueang International Airport) से उड़ान भरी थी. मलेशियाई समाचार साइट UtusanTV ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो घटना से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के ओवरहेड केबिन के ऊपर एक सांप रेंग रहा है. फ्लाइट में सांप को देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यह भी पढ़ें: Snake on a Plane: पायलट ने हवाई जहाज के अंदर सांप का डरावना वीडियो शेयर किया, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-