Panda Viral Video: पांडा (Panda) भले ही भारत में नहीं पाए जाते हैं, लेकिन ये इतने क्यूट जानवर (Cute Animal) होते हैं कि इनसे जुड़े वीडियो लोग अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं. गोल-मटोल से इस जानवर की क्यूट हरकतें अक्सर लोगों को हंसाने-गुदगुदाने का काम करती हैं. अटखेलियां और मौज-मस्ती करते पांडा के कई मनमोहक वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में एक पांडा का बेहद मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Panda Viral Video) हो रहा है, जिसमें कई पांडा पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. हालांकि ऐसा करते समय वो धड़ाम से नीचे गिरते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में पांडा की मस्ती और उनकी उछल-कूद देखते ही बन रही है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- पांडा, जंगल में जीवित नहीं रह सकते या वो रह सकते हैं? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 723.5k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: गुलाटी मारकर मस्ती करते पांडा का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल, उसकी क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग
देखें वीडियो-
Pandas.. they can’t survive in wild, or can they? 🤷♂️ pic.twitter.com/5H4mCkQdyV
— Buitengebieden (@buitengebieden) April 24, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में कई पांडा एक साथ उछल-कूद करते नजर आ रहे हैं. कुछ पांडा पेडों पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें बुरी तरह से नीचे गिरते हुए भी देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो में नजर आ रहे सभी पांडा पेड़ पर चढ़ने का पूरा प्रयास तो करते हैं, लेकिन अपने गोल-मटोल शरीर के कारण वो चढ़ नहीं पाते हैं और नीचे गिर जाते हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.