हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा (Pakistani Pop Singer Rabi Pirzada) के प्राइवेट वीडियो लीक (Private Video) होने का बाद काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद कई लोगों ने जहां उनकी आलोचना की तो कई लोग राबी के सपोर्ट में खड़े हुए. ऐसे में अब एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल समरा चौधरी (Pakistani Model Samara Chaudhry) इस तरह की घटना का शिकार हुई है. लाहौर (Lahore) की रहने वाली समरा चौधरी के प्राइवेट वीडियो लीक हुए है. जिसमें समरा अपने कपड़े निकालती दिखाई दे रही है. तो किसी वीडियो में वो पूरी तरह से न्यूड हैं. जबकि उनके साथ एक शख्स भी दिखाई दे रहा है. जिसका चेहरा ब्लर किया हुआ है. खबरों की माने तो ये साल 2018 लाहौर के होटल का है.
समरा चौधरी का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है. आखिर कैसे एक के बाद एक पाकिस्तानी इंडस्ट्री से जुड़ी महिलों के वीडियो सामने आ रहे हैं. तो वहीं कई रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर में मौजूद गैंग एक्टिव है जो फिल्मी सेलेब्स के फोन को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसे इंटरनेशनल प्रोनोग्राफी साईट पर बेच दिया जाता है.
वैसे आपको बता दे कि इससे पहले जब रबी पीरजादा के कई अंतरंग वीडियो सामने आए थे. तब रबी पीरजादा ने शोबिज (Showbiz) इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला कर लिया. इस बात का ऐलान खुद रबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया था. रबी ने ये बात ट्वीट करके कही थी. रबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मैं रबी पीरजादा ने फैसला किया है कि अब मैं शोबिज़ इंडस्ट्री से दूर रहूंगी. उन्होंने आगे लिखा कि ‘अल्लाह मेरी गलतियों को माफ करे.’