Pakistani Man Dressed in Scary Mask: नए साल की पूर्व संध्या पर डरावना मास्क पहन कर प्रैंक करने वाला शख्स गिरफ्तार, फनी मीम्स और जोक्स हुए वायरल
शख्स ने पहना डरावना मास्क (Photo Credits: Twitter)

Pakistani Man Dressed in Scary Mask: साल 2020 (Year 2020) के आखिरी दिन यानी नए साल की पूर्व संध्या (New Year's Eve) पर दुनिया भर के लोग नए साल के जश्न में सराबोर नजर आए तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (Peshwar) में एक विचित्र घटना घटी. इस घटना की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर फनी मीम्स और जोक्स (Funny Memes And Jokes) वायरल हो रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान के पेशावर में एक शख्स ने नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों के साथ प्रैंक करने के लिए डरावना मास्क (Scary Mask) पहन लिया और सड़क पर उतर आया, लेकिन उसे क्या पता था कि उसका यह प्रैंक (Prank) उसी पर भारी पड़ने वाला है. भेड़िये की तरह दिखने के लिए शख्स जैसे ही डरावना मास्क पहनकर सड़क पर प्रैंक करने के लिए आया उसे पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया.

इस पाकिस्तान शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कुछ लोग शख्स को बैट बुला रहे हैं, जिसे शुरुआत में कोरोना वायरस फैलने की असली वजह माना जा रहा था, जबकि कुछ लोगों ने उसे भेड़िया बताया जो लोगों को डराने के लिए सड़क पर उतरा है. शख्स की पोशाक को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने कंगारू को भगाने के लिए मारा पत्थर तो जानवर ने ऐसे सिखाया सबक, आप भी देखें

देखें वायरल तस्वीर

न्यू ईयर ईव पर हुआ गिरफ्तार

यह किसने किया?

प्रैंक करना पड़ा भारी

देखें वीडियो-

बहरहाल, पुलिस के हत्थे चढ़े शख्स की तस्वीरों को देखकर डरना तो दूर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाओं में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी मजाक उड़ाया और इस घटना को नया पाकिस्तान का उदाहरण बताया. सोशल मीडिया ने इन फनी मीम्स और जोक्स के जरिए साल 2020 की खास अंदाज में विदाई दी है.