PAK सरकार को अफरीदी की नसीहत- पहले अपना घर संभालो, फिर करो कश्मीर की चिंता
भारत पाकिस्तान के बीच जब भी कभी कश्मीर मुद्दे को लेकर चर्चा होती है. हर बार पाकिस्तान का कहना होता है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा है. इस बीच भारत और पाकिस्तान कश्मीर विवाद लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पाक सरकार के विरोध में एक बड़ा बयान दिया हैं.
इस्लामाबाद: भारत पाकिस्तान के बीच जब भी कभी कश्मीर मुद्दे को लेकर चर्चा होती है. हर बार पाकिस्तान का कहना होता है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा है. इस बीच भारत और पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पाक सरकार के विरोध में एक बड़ा बयान दिया हैं. जिस बयान में उन्होंने कहा की पाकिस्तान से अपने 4 प्रांत तो संभलते नहीं हैं. ऐसे में वह कश्मीर की चिंता करता है. इसलिए उसे पहले पाकिस्तान की चिंता करनी चाहिए इसके बाद उसे कश्मीर के बारे में सोचना चाहिए.
शाहिद अफरीदी ने यह बयान उन्होंने इंग्लैंड की संसद कही जाने वाली हाउस ऑफ कॉमन्स में दी है. शाहिद अफरीदी यहां अपनी संस्था शाहिद अफरीदी फाउडेंशन से जुड़े किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. अफरीदी द्वारा दिया गया बयान वह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे आप सुन सकतें है कि उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान सरकार के बारे में क्या बोला है.
बता दें कि कश्मीर मुद्दे को लेकर शाहिद इससे पहले भी बयान दे चुके है. पिछले साल भारत में हुए टी-20 विश्वकप के दौरान मैच के दौरान उन्होंने कहा कहा था कि हमें सपोर्ट करने के लिए कई लोग कश्मीर से भी आए थे मैं उनका धन्यवाद करता हूं. शाहिद के इस बयान पर भी बवाल मचा था. हालांकि शाहिद आफरीदी द्वारा इस बयान का भी पाकिस्तान में विरोध हो रहा है .