OnlyFans Sex Worker: अमेरिकन आर्मी के ट्वीट के बाद बदल गई एडल्ट स्टार Quinn Finite की किस्मत, कमाई जानकार उड़ जाएंगे होश

एडल्ट स्टार Quinn Finite ने खुलासा किया है कि फोर्ट ब्राग के ट्वीट के बाद मिले लाइम लाईट से उसके ओनलीफैंस पर सबस्क्राइबर बढ़ गए जिससे उनकी कमाई में भी गजब का इजाफा हुआ है. ऐसे में अब वो 35 हजार अमेरिकी डालर हर महीने कमा रही है.

एडल्ट स्टार क्वीन फनाईट (Image Credit: Instagram)

OnlyFans Sex Worker: सोशल मीडिया पर कब कौन स्टार बन जाए और कौन बदनाम हो जाए कहा नहीं जा सकता है. यही कारण कि सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह का हुनर दिखा खुद को पॉपुलर बनाने की फिराक में रहते हैं. लेकिन कई बार लोग बिना किसी कारण के भी फेमस हो जाते हैं और उनकी किस्मत बदल जाती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है ओनलीफैंस की एक स्टार क्वीन फनाईट (Quinn Finite) के साथ भी. दरअसल हाल ही अमेरिकन आर्मी की फोर्ट ब्राग (US Army’s Fort Bragg) के ट्विटर अकाउंट में गड़बड़ी हो गई थी. जिसके बाद इस अकाउंट से कई मस्ती भरे और सेक्सुअल ट्वीट किये गए थे. ऐसे में इस अकाउंट से पोर्न स्टार क्वीन फनाईट के ट्विटर अकाउंट पर भी कई ट्वीट किये गए जो सबकी नजर में आ गए.

फोर्ट ब्राग (Fort Bragg) के ट्विटर अकाउंट से गलती से हुए इस ट्वीट के चलते पोर्न स्टार रातोंरात लोगो के बीच चर्चा में आ गई. जिसके बाद उसने खुलासा किया है कि फोर्ट ब्राग के ट्वीट के बाद मिले लाइम लाईट से उसके ओनलीफैंस पर सबस्क्राइबर बढ़ गए जिससे उनकी कमाई में भी गजब का इजाफा हुआ है. ऐसे में अब वो 35 हजार अमेरिकी डालर हर महीने कमा रही है. जबकि वो पहले महज 7 हजार तक ही कमा पाती थी.

यूस आर्मी के ट्विटर अकाउंट में हुई गड़बड़ी से मिले अटेंशन ने क्वीन फनाईट की किस्मत बदल दी है. जबकि यूस आर्मी ने बताया कि फोर्ट ब्राग का अकाउंट हैक हो गया था.

Share Now

\