OnlyFans मॉडल ने बचाई अपने प्रशंसक की जान, X-Rated सेशन के दौरान शख्स के Private Part में नजर आई यह खतरनाक चीज

ओनलीफैन्स मॉडल ने अपने प्रसंशक की जान बचाई, जिसके बाद प्रशंसक इस मॉडल का शुक्रिया अदा करते हुए नहीं थक रहा है. दरअसल, एक्स-रेटेड सेशन के दौरान ओनलीफैन्स मॉडल बेले ग्रेस (Belle Grace) ने अपने प्रशंसक के प्राइवेट पार्ट में एक खतरनाक चीज नोटिस की और समय रहते उसे आगाह किया, जिसके चलते शख्स की जान बच गई.

ओनलीफैन्स मॉडल बेले ग्रेस (Photo Credits: Instagram)

ओनलीफैन्स (OnlyFans) मॉडल ने अपने प्रसंशक की जान बचाई, जिसके बाद प्रशंसक इस मॉडल का शुक्रिया अदा करते हुए नहीं थक रहा है. दरअसल, एक्स-रेटेड सेशन (X-Rated Session) के दौरान ओनलीफैन्स मॉडल (OnlyFans Model) बेले ग्रेस (Belle Grace) ने अपने प्रशंसक के प्राइवेट पार्ट (Private Part) में एक खतरनाक चीज नोटिस की और समय रहते उसे आगाह किया, जिसके चलते शख्स की जान बच गई और इसके लिए वो मॉडल का शुक्रगुजार हो गया है. दरअसल, यूके के यॉर्कशायर (Yorkshire) की रहने वाली बेले ग्रेस, जो पहले स्वास्थ्य सेवा में काम करती थीं, वो एक शख्स को नियमित रूप से ऑनलाइन देख रही थीं. मॉडल ने याहू को बताया कि जब वो पहली बार उस शख्स से मिली तो उसके दोनों टेस्टिकल्स (Testicles) एक सामान्य आकार के थे, लेकिन पिछले छह महीनों में वो खतरनाक दर से बढ़ने लगा था.

अपने एक्स-रेटेड सेशन के दौरान मॉडल ने देखा कि उसके प्रशंसक के एक अंडकोष में सूजन आ गई है तो उसने शख्स पर डॉक्टर से चेकअप कराने के लिए दबाव डाला, लेकिन अपने प्रशंसक को डॉक्टर के पास जाने के लिए राजी करने में मॉडल को छह हफ्ते लग गए, क्योंकि शख्स को डॉक्टर के पास जाने में शर्म आ रही थी. आखिरकार जब वो डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टरों ने पाया कि उसका टेस्टिकुलर कैंसर बहुत ही आक्रामक रूप में पहुंच चुका था, लेकिन इसके फैसले से पहले ही डॉक्टर उसे रोकने में कामयाब रहे. यह भी पढ़ें: Sex in Swimming Pool: अपनी बालकनी के पारदर्शी स्विमिंग पूल में सेक्स करने लगा कपल, देखने के लिए इकट्ठा हुए लोग, Video भी किया वायरल

इतनी खतरनाक चीज के सामने आने और डॉक्टर के पास समय रहते जाने का सुझाव देने के लिए प्रशंसक इस ओनलीफैन्स मॉडल को बार-बार धन्यवाद दे रहा है. शख्स का कहना है कि उसने यह बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है, लेकिन मॉडल की सतर्कता से उसकी जान बच गई.

गौरतलब है कि बेले इस मशहूर प्लेटफॉर्म पर टॉप की कमाई करने वालों में से एक हैं. इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद मॉडल ने अपनी स्वास्थ्य सेवा की नौकरी छोड़ दी. वो अपनी नौकरी की तुलना में ओनलीफैन्स मॉडल बनकर पांच गुना अधिक कमा रही हैं. वह एक मेडिकल रिसेप्शनिस्ट के रूप में हर महीने करीब $1,800 कमाती थी, लेकिन अब प्लेटफॉर्म पर प्रति माह $75,000 से अधिक की कमाई हो जाती है.

Share Now

\