Pornhub और Bangbros से विवाद के बाद OnlyFans मॉडल बनी Mia Khalifa ने XXX साइट से बटोरे 1 करोड़ रूपए, करेंगी दान
OnlyFans मॉडल बनी मिया खलीफा ने बेहद कम समय इस XXX वेबसाइट से $160,000 1 करोड़ 17 लाख रूपए बटोर लिए हैं जिसे दो दान में देंगी. मिया ने बताया था कि वो ओनलीफैंस जॉइन करने वाली हैं और इससे हुई कमाई को वो चैरिटी में दान देंगी.
OnlyFans मॉडल बनी मिया खलीफा ने बेहद कम समय इस XXX वेबसाइट से $160,000 1 करोड़ 17 लाख रूपए बटोर लिए हैं जिसे दो दान में देंगी. मिया ने बताया था कि वो ओनलीफैंस जॉइन करने वाली हैं और इससे हुई कमाई को वो चैरिटी में दान देंगी. अब एक्ट्रेस ने कुछ वक्त में इतनी बड़ी रकम इकठ्ठा करके अपनी शानदार फैन फॉलोविंग का प्रमाण दिया है. मिया की पिछले साल पोर्नसाइट पोर्नहब (Pornhub) और बैंग ब्रोस (Bang Bros) के साथ हुए विवाद के बाद ओनलीफैंस से जुड़ने का फैसला लिया था.
मिया यहां अपनी न्यूड फोटोज बेचकर काफी लोगों का ध्यान आकर्षित कर पाई हैं और उन्होंने ढेरों सब्सक्राइबर्स भी बना लिए हैं. मिया ने बड़ी पोर्न प्रोडक्शन कंपनियों के खिलाफ अपनी जंग में काफी लोगों का साथ भी पाया है. मिया ने अपने फैंस का शुक्रियादा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ओनलीफैंस के जरिए उनका सपोर्ट किया वो उनकी आभारी है.
मिया ने बताया कि वो अपने जाने-पहचाने चैरिटी संस्थाओं को 160 डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे दान कर चुकी हैं. हाल ही में खुलासा हुआ था कि मिया को उनके पोर्न करियर के शुरूआती दिनों में वोग फोटोग्राफर ने प्रताड़ित किया था. इस बात को लेकर उन्होंने कोर्ट केस भी किया हुआ है जिसमें उन्होंने अपील की है कि उनके डोमेन को उन्हें लौटाते हुए सभी बड़े पोर्न साइट्स से उनके वीडियोज को हटा दिया जाए.
बता दें कि मिया पोर्नहब की सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली एक्ट्रेस भी बन गईं थी. इसके बाद उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री छोड़कर बतौर स्पोर्ट्स कमेंटेटर काम करना शुरू कर दिया था. यहां वो अपने सेक्स फिल्म्स और हॉट फोटोज के चलते काफी पसंद की गईं थी.