लंदन की मशहूर वेबसाईट ओनलीफैंस (OnlyFans) ने हाल ही में फैसला किया था कि 1 अक्टूबर से इस एडल्ट साईट पर से सभी XXX कंटेंट हटाए जाएंगे. क्योंकि इस वेबसाईट पर पेमेंट प्रोसेसर (Payment Processors) की तरफ से लगातार दबाव बन रहा है. जिसके बाद साईट उन कंटेंट पर बैन लगने जा रहा था जो पूरी तरह से X रेटेड हैं. दरअसल इस वेबसाइट पर सेक्सी वीडियो (Sexy Video) और हिंदी सेक्सी वीडियो (Hindi Sexy Video) की भरमार होती है. ऐसे में ये पेमेंट प्रोसेसर के दबाव के बाद वीडियो को हटाने का प्लान कर रहा था. लेकिन अब ओनलीफैंस की टीम ने अपने इस फैसले पर यू-टर्न ले लिया है. क्योंकि यूजर्स की तरफ से इसका जबरदस्त विरोध हुआ है.
ओनलीफैंस के स्पोकपर्सन ने CNBC से बात करते हुए बताया है कि अब उस फैसले पर जाने की जरूरत नहीं है. बैंकिंग पार्टनर के आश्वासन के बाद ओनलीफैंस अपने सभी जेनर के क्रियेटर्स को सपोर्ट कर सकता है. इस बारे में ओनलीफैंस ने ट्वीट करके भी सभी को बताया है. आप भी देखिए उनका ये ट्वीट.
Thank you to everyone for making your voices heard.
We have secured assurances necessary to support our diverse creator community and have suspended the planned October 1 policy change.
OnlyFans stands for inclusion and we will continue to provide a home for all creators.
— OnlyFans (@OnlyFans) August 25, 2021
जाहिर है ओनलीफैंस के एडल्ट कंटेंट को बैन करने का फैसला उन तमाम क्रियेटर्स के खिलाफ था जिन्होंने इसे पॉपुलर बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिया है.
लंदन बेस्ड इस कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त कमाई की थी. हालांकि ये वेबसाईट दावा करती है कि इस पर केवल एडल्ट और सेक्सी वीडियो (Sexy Video) ही नहीं रहते बल्कि यहां योगा मास्टर और शेफ भी होते हैं.