कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन (Lockdown) में ओनलीफैंस (OnlyFans) काफी चर्चा में आ गया था. इस वेबसाईट पर मौजूद एडल्ट कंटेंट (Adult Content) ने सभी का ध्यान खूब खींचा था. इस वेबसाइट्स के साथ कई बड़े बड़े सितारें जुड़े ने जमकर पैसे भी कमाए. लेकिन अब इस एडल्ट साईट पर से सभी XXX कंटेंट हटाए जाएंगे. क्योंकि इस वेबसाईट पर अब पेमेंट प्रोसेसर (Payment Processors) की तरफ से लगातार दबाव बन रहा है. हालांकि ये पूरी तरह से न्यूडिटी पर बैन नहीं लगाएगा. सिर्फ उन्ही कंटेंट पर बैन लगने जा रहा है जो पूरी तरह से X रेटेड होंगी. इस पर सेक्सी वीडियो और हिंदी सेक्सी वीडियो (Hindi Sexy Video) की भरमार होती है.
लंदन बेस्ड इस कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त कमाई की थी. हालांकि ये वेबसाईट दावा करती है कि इस पर केवल एडल्ट और सेक्सी वीडियो (Sexy Video) ही नहीं रहते बल्कि यहां योगा मास्टर और शेफ भी होते हैं.
वैसे ओनलीफैंस इन तमाम बैन को अक्टूबर महीने से लागू करने जा रहा है. क्योंकि बैंक और पेमेंट प्रोसेसर से काफी दबाव बनने लगा था. इस मामले पर ओनलीफैंस के स्पोकपर्सन ने बताया कि वेबसाइट को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए साथ ही क्रियेटर्स और फैंस के बीच का माध्यम बने रहने के लिए हमें अपनी कंटेंट गाइडलाइन्स के नियमों में बदलाव करना होगा.
आपको बता दे कि इस वेबसाईट ने काफी कम समय में ही गजब की पॉपुलारिटी हासिल की. इस वेबसाईट पर कई बड़े पोर्नस्टार भी जुड़े जिन्होंने करोड़ों रुपए कमाए.