सांप को सामने देखते ही बिल्ली ने खोया आपा, नागराज पर किया अटैक और फिर... (Watch Viral Video)
बिल्ली और सांप की लड़ाई (Photo Credits: Instagram)

Snake  and Cat Fight Viral Video: वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़े वीडियो अक्सर शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो जाते हैं, जिनमें जानवरों के बीच फाइट और प्यार वाले वीडियो शामिल होते हैं. खासकर जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच शिकार के इरादे से अक्सर लड़ाई देखने को मिलती है, लेकिन बात करें अगर बिल्ली मौसी की तो उन्हें भी कई जानवरों के साथ आपने उलझते हुए देखा होगा, पर क्या आपने कभी किसी बिल्ली (Cat) को सांप (Snake) के साथ फाइट करते देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और सांप की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

वीडियो को rasal_viper नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने मजेदार अंदाज में प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- लगता है ये मेरी ही बिल्ली है, जबकि कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दी है. यह भी पढ़ें: जहरीले सांप ने किया चूहे पर अटैक, नागराज के डसते ही पल भर में हुई मौत (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saurabh Jadhav 2110 (@rasal_viper)

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली मौसी की नजर अचानक एक सांप पर पड़ जाती है. सांप को अपने सामने देखकर बिल्ली जैसे अपना आपा खो देती है और वो नागराज पर अटैक कर देती है. शुरुआत में बिल्ली अपने खूंखार अंदाज के चलते सांप पर भारी पड़ती दिखती है, लेकिन फिर सांप भी जबरदस्त तरीके से पलटवार करता है और बिल्ली के होश उड़ा देता है. सांप और बिल्ली के बीच काफी देर तक जंग चलती है, क्योंकि दोनों के बीच कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है.