OMG! दुनिया का अनोखा रेल रूट, जहां पटरियों पर सजता है मार्केट, ट्रेन के आते ही पल भर में हट जाता है पूरा बाजार
थाइलैंड का अंब्रेला फोल्डिंग मार्केट इन दिनों खासा सुर्खियों में है और भी क्यों न यह आम बाजारों की तरह बिल्कुल भी नहीं है. इस मार्केट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा.
Viral Video: वैसे तो दुनिया भर के कई रेल रूट (Rail Route) काफी मशहूर हैं, जिनमें से कुछ अजीबो-गरीब रास्तों के लिए जाने जाते हैं तो कई अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. दुनिया के इन मशहूर रेल रूटों में थाइलैंड (Thailand) के बैंकॉक (Bangkok) में स्थित एक अनोखा रेल रूट भी शामिल है. इस रेल रूट की खासियत यह है कि यहां रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर ही पूरा मार्केट सजता है और जैसे ही ट्रेन आती है पलभर में पूरा बाजार हट जाता है. थाइलैंड का अंब्रेला फोल्डिंग मार्केट (Umbrella Folding Market) इन दिनों खासा सुर्खियों में है और भी क्यों न, यह आम बाजारों की तरह बिल्कुल भी नहीं है. इस मार्केट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर explorationfervor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं. इस रेलवे ट्रैक की खास बात तो यह है कि इस बाजार के ठीक बीच से ट्रेन की पटरी गुजरती है और रेलगाड़ियों की आवाजाही होती है. बताया जाता है कि अंब्रेला फोल्डिंग मार्केट से ट्रेन दिनभर में 8 बार गुजरती है. यह ट्रेन चार बार महाचाई से माइकलॉन्ग जाती है और फिर 4 बार माइकलॉन्ग से महाचाई आती है. यह भी पढ़ें: लड़के ने लहंगा पहनकर किया ऐश्वर्या राय के गाने पर धमाकेदार डांस, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे कायल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा मार्केट रेलवे पटरियों पर सजा हुआ है और इस रेल की पटरी से सिर्फ एक ही ट्रेन के गुजरने की जगह है. ट्रेन के आने से ठीक पहले पूरा बाजार पल भर में पटरी से हट जाता है और लोग ट्रेन के जाने के बाद फिर से दुकान सजा लेते हैं. ट्रेन के गुजरते ही मार्केट फिर से पहले की तरह दिखने लगता है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि आखिरी ट्रेन के आते ही ये लोग कैसे पल भर में दुकान हटा लेते हैं और फिर ट्रेन के जाते ही पलभर में कैसे फिर से दुकान सजा लेते हैं.