Rope In Penis: 79 साल के शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसी 90 इंच लंबी रस्सी, इलाज करने वाले डॉक्टर भी हुए हैरान
प्राइवेट पार्ट में फंसी रस्सी (Photo Credits: Twitter)

जापान (Japan) से एक बेहद चौंकाने वाली घटना हाल ही में सामने आई है, जहां एक 79 वर्षीय व्यक्ति ने अपने प्राइवेट पार्ट (Private Part) में 90 इंच लंबी रस्सी का एक बड़ा हिस्सा घुसा लिया. यह रस्सी शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंस गई और बाहर नहीं निकल सकी, जिससे शख्स की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बताया जा रहा है कि टोक्यो से 100 किलोमीटर दूर मीबू में डोक्यो मेडिकल यूनिवर्सिटी में यह बुजुर्ग पेशाब के दौरान प्राइवेट पार्ट में जलन की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास पहुंचा. डॉक्टरों ने जब उसका एक्स-रे किया तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि पीड़ित के ब्लैडर में रस्सी जैसी कोई चीज गोल घूमी हुई है, जिसके बाद डॉक्टरों के पूछे जाने पर पीड़ित ने बताया कि उसने करीब 90 इंच लंबी स्किपिंग रोप (Skipping Rope) को अपने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया था.

देखें पोस्ट-