Video: ओडिशा में दिखा 19 फीट का दुर्लभ किंग कोबरा, वन विभाग के अधिकारी भी पकड़ने में हुए नाकाम
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक ग्रामीण के घर से 19 फीट का किंग कोबरा देखने को मिला है.
ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज (Mayurbhanj) जिले में एक ग्रामीण के घर से 19 फीट का किंग कोबरा देखने को मिला है. जी हां समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा के मयूरभंज जिले में बलिपल गांव के रुहिया सिंह (Ruhiya Singh) के घर से एक 19 फीट का किंग कोबरा (King Kobara) मिला है. जिसे देखकर रुहिया का होश उड़ गया, उसने आनन-फानन में ग्रामीणों को इकट्ठा किया. इसके बाद जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने 19 फीट लंबा सांप देखा तो हड़कंप मच गया. इस पर लोग सांप को मारने के लिए कहने लगे, लेकिन कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को देने को कहा. मौके पर पहुंचे वन विभाग वाले इतने बड़े सांप को पकड़ने में असमर्थ दिखाई दिए. इस पर सांप पकड़ने वाले कृष्णाचंद्र गाचायत को बुलाया गया. भारी मशक्कत के बाद जाकर यह सांप गिरफ्त में आया.
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पकड़ा गया कोबरा सांप दुनिया की सबसे ज्यादा जहरीली प्रजातियों में से एक माने जाने वाला किंग कोबरा प्रजाति का है. इस सांप को पड़ने में वन विभाग के अधिकारियों को भी खासी मशक्कत दिखानी पड़ी.
कोबरा सांप को सिमलीपाल नेशनल पार्क में छोड़ा गया:
कृष्णाचंद्र गाचायत ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी 19 फीट लंबा इतना बड़ा सांप नहीं देखा है. इसे बचाने के बाद उन्होंने अच्छा महसूस किया और इसे सिमलीपाल नेशनल पार्क में छोड़ दिया. बता दें कि अक्टूबर में भी रसेल वाइपर को बरिपदा के एक स्कूल के पास देखा गया था और गाचायत ने ही उसे पकड़कर जंगल में छोडा था.