Viral Video: अब पुलिस वालों पर चढ़ा काचा बादाम का फीवर, मजेदार वीडियो देख हंस पड़ेगे आप

हाल ही में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इस गाने पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था और अब पुलिसवालों पर इस गाने का क्रेज देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में ‘काचा बादाम’ पर कुछ पुलिसकर्मी डांस करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

पुलिस वालों पर चढ़ा काचा बादाम का फीवर (Photo Credits: Instagram)

Kacha Badam Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर काचा बादाम (Kacha Badam) की खुमारी इस कदर छाई हुई है कि जिसे देखो वो इस गाने पर डांस वीडियो (Dance Video) बनाकर शेयर कर रहा है. इसका फीवर उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी इस गाने पर वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इस गाने पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स (Dance Moves) से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था और अब पुलिस वालों पर इस गाने का क्रेज देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में ‘काचा बादाम’ पर कुछ पुलिसकर्मी डांस करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

इस वीडियो को preetigoswami555 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. 8 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 31,845 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बस यही देखना बाकी था अब, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- पुलिस वालों को भी एन्जॉय करना चाहिए, क्योंकि उनका काम बहुत ही कठिन होता है. यह भी पढ़ें: गजब! ट्रैफिक जाम की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा 6 साल का मासूम, फिर जो हुआ Viral Video देख आप भी हो जाएंगे बच्चे के फैन

देखें वीडियो-

आपने अभी तक तो पुलिसकर्मियों को चोरों को ही पकड़ते हुए देखा होगा, लेकिन ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं जब पुलिस वाले डांस या मस्ती करते नजर आते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिस वाले वर्दी में ‘काचा बादाम’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. करीब पांच पुलिसकर्मी एक लाइन में खड़े होकर काचा बादाम पर डांस करना शुरू कर देते हैं, इन पुलिसकर्मियों में शामिल महिला पुलिसकर्मी डांस मूव्स को अच्छे से करती हैं. कुछ सेकेंड बाद सभी डांस करना बंद कर देते हैं और हंसने लगते हैं.

Share Now

\