अगर इस जगह पर आपने बांध दिए अपना ब्रा, तो आपकी सारी मन्नतें हो जाएंगी पूरी
दुनियाभर में अनेकों तरह के अंधविश्वास फैले हुए हैं, जिन्हें कुछ लोग मानते हैं और कुछ लोग नहीं मानते हैं. कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब एक कहानी न्यूज़ीलैंड के सेंट्रल ओटैगो स्थित कार्डरोना ब्रा फेंस का भी है. जहां पर आपको सैकड़ो ब्रा बंधी हुई मिल जाएगी.
दुनियाभर में अनेकों तरह के अंधविश्वास फैले हुए हैं, जिन्हें कुछ लोग मानते हैं और कुछ लोग नहीं मानते हैं. कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब एक कहानी न्यूजीलैंड (New Zealand) के सेंट्रल ओटैगो स्थित कार्डरोना ब्रा फेंस का भी है. जहां पर आपको सैकड़ो ब्रा (Bras) बंधी हुई मिल जाएगी. लोगों का कहना है कि पार्टी के बाद यहां पर ब्रा बांधने से लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है. बता दें कि यह जगह अपने आप मे बहुत प्रसिद्ध है लोग दूर-दूर से यहां की इस परंपरा को देखने आते हैं.
माना जाता है कि इस परम्परा की शुरुआत साल 1999 में क्रिसमस् और न्यू ईयर के दौरान हुई. जब पहली बार यहां पर 4 ब्रा बंधी हुई मिली. इसके बाद तो लोगों ने बिना कारण जाने यह सिलसिला शुरू कर दिया और लगातार यहां पर ब्रा बांधने की संख्या बढ़ती चली गई.
यह भी पढ़ें- सेक्स के दौरान पुरुष न करें ये गलतियां, महिला पार्टनर के सामने खराब हो सकती है इमेज
हालांकि उन शुरूआती औरतों के बारे में कहा जाता है कि वह न्य ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करने आई थी. जहां नशे में चूर होनें के बाद इन्होंने यह हरकत की थी. सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात तो यह है कि यहां पर रहने वाले लोगों को इस बात का पता नहीं था कि आखिर यह ब्रा कहा से आती है और इनको कौन बांधकर जाता है.
यह भी पढ़ें- सेक्स पावर बढ़ाने के साथ-साथ कई बीमारियों में कमाल का असर दिखाता है खजूर, जानें इसके हेल्थ बेनिफिट्स
इसके बाद लोग ब्रा बांधने को लेकर भेड़ चाल चलने लगे. वर्ष 2000 के अक्टूबर में जिला प्राशसन ने यहां से करीब 1500 ब्रा हटवाई थी. लेकिन लोगों का ये ढर्रा लगातार चलता रहा, और यहां पर फिर से ढेर लग जाता है. हालांकि इसके लिए प्रशासन ने भी अलर्ट किया है.