Mumbai Rains: भारी बारिश के चलते पानी-पानी हुई मुंबई, कई जगहों पर जलभराव के कारण बढ़ी लोगों की दिक्कतें (Watch Pics & Videos)
भारी बारिश ने एक बार फिर मायानगरी मुंबई के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने बीते दो दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारी बारिश के चलते मुंबई एक बार फिर पानी-पानी हो गई है और जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. अलग-अलग इलाकों से जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.
Mumbai Rains: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच भारी बारिश (Heavy Rainfall) ने एक बार फिर मायानगरी मुंबई (Mumbai) के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने बीते दो दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक मुंबई शहर में करीब 270 एमएम बारिश हुई है. लगातार आसमान से बरसती आफत की बारिश के कारण मुंबई पानी-पानी हो गई और एक बार फिर से इस शहर की रफ्तार थम सी गई. मुंबई में जगह-जगह पर जलभराव (Water logging In Mumbai) की स्थिति बनी हुई है, जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. आलम तो यह है कि मुंबई और आसपास के उपनगरों के कुछ हिस्सों में कई घंटों की तेज बारिश के बाद जलप्रलय (Flood Like Situation) जैसी स्थिति पैदा हो गई.
आमतौर पर सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में इतनी भारी बारिश नहीं होती है. दो दिन से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण मुंबई के अलावा नवी मुंबई, ठाणे और आसपास के इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच नेटिजन्स ने मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. यह भी पढ़ें: Mumbai Rains Funny Memes: मुंबई में बारिश का पानी भरने के बाद मीम्स और जोक्स सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो
मुंबई में भारी बारिश
बारिश के कारण जलभराव
सानपाड़ा-एपीएमसी रोड़ पर जलजमाव
वडाला का चार रस्ता हुआ जलमग्न
जी/एस वॉर्ड ऑफिस के पास
बेलापुर एनएमएमटी बस डिपो
वहीं एक दर्दनाक दुर्घटना में मुंबई स्थित नैथानी रेसीडेंसी के दो सिक्योरिटी गार्ड इमारत के बेसमेंट में लिफ्ट में फंस गए, जिसके कारण उनकी मौके पर मौत हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश का पानी बेसमेंट के भीतर जमा हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई. दरअसल, सिक्योरिटी गार्ड पानी की आपूर्ति करने के लिए एक वॉल्व को खोलने के लिए बेसमेंट में गए थे, जहां उनकी मौत हो गई.