Litti-Chokha Vendor: मुंबई के लिट्टी-चोखा वाले की कहानी हुई वायरल तो मदद के लिए Zomato आया आगे
मुंबई के एक लिट्टी-चोखा विक्रेता की संघर्ष की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. लिट्टी-चोखा वाले की कहानी वायरल होने के बाद एक्टर मनोज वाजपेयी ने भी लोगों से मदद की अपील की और अब जोमैटो व्यक्ति की मदद के लिए आगे आया है.
Litti-Chokha Vendor: सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के संघर्ष की कहानियां वायरल होती रहती हैं, जिसे जानने के बाद लोग मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं. इसी कड़ी में अब मुंबई के एक लिट्टी-चोखा विक्रेता (Litti-Chokha Vendor) की संघर्ष की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. लिट्टी-चोखा (Litti-Chokha) वाले की कहानी वायरल होने के बाद एक्टर मनोज वाजपेयी (Manoj Vajpayee) ने भी लोगों से मदद की अपील की और अब जोमैटो (Zomato) व्यक्ति की मदद के लिए आगे आया है. दरअसल, ट्विटर यूजर प्रियांशु द्विवेदी ने हाल ही में मुंबई के वर्सोवा बीच के पास लिट्टी-चोखा बेचने वाले शख्स की संघर्ष की कहानी को ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसके बाद उसकी कहानी वायरल हो गई.
प्रियांशु द्विवेदी ने पोस्ट कर लिखा- योगेश नाम का शख्स आसपास के क्षेत्र में सबसे अच्छी लिट्टी-चोखा बेचता है, वो भी सिर्फ 20 रुपए में, लेकिन पैसों की तंगी के कारण वह अपनी दुकान बंद करने के बारे में सोच रहा है. इसके साथ ही प्रियांशु ने इस पोस्ट को जोमैटो को टैग किया और अपील की कि वो अपने खाद्य वितरण मंच के साथ व्यक्ति की दुकान रजिस्टर करने में मदद करें. शख्स ने जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल से लिट्टी-चोखा वाले की मदद करने की अपील की है.
देखें पोस्ट
प्रियांशु ने 16 मार्च को यह ट्वीट शेयर किया था, जिसके बाद लिट्टी-चोखा विक्रेता की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जोमैटो इंडिया ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है और लिट्टी-चोखा विक्रेता योगेश की मदद करने का आश्वासन दिया है. जोमैटो इंडिया ने ट्वीट किया- अगर संभव हो तो हमें निजी संदेश पर शख्स का नंबर भेजें और हमारी टीम जल्द से जल्द सूची प्रक्रिया के साथ मदद के लिए उस तक पहुंच जाएगी. यह भी पढ़ें: मुंबई: बुजुर्ग ऑटो चालक की दिल छू लेने वाली कहानी वायरल होने के बाद मिली मदद, लोगों ने डोनेट किए 24 लाख रुपए (Watch Video)
मदद के लिए आगे आया जोमैटो
गौरतलब है कि अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी लिट्टी-चोखा वाले योगेश की मदद करने के प्रयासों के लिए प्रियांशु की सराहना की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वो भी योगेश के बनाए लिट्टी-चोखे का स्वाद लेना चाहते हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने भी इस पोस्ट को रीट्वीट करके जोमैटो और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स से मदद करने की अपील की थी.