मुंबई: डॉक्टर ने की लोगों से मास्क पहनने की अपील, इमोशनल Video शेयर कर जाहिर की अपनी बेबसी

देश में कोरोना की दूसरी लहर और ढहते हुए चिकित्सा ढांचे के बीच कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई की संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ती गिलदा की आंखों से आंसू छलक पड़े. डॉक्टर ने बेहद इमोशनल वीडियो शेयर कर लोगों से पैनिक न होने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है. डॉक्टर ने अपने वीडियो में कहा है कि मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा, हम बहुत असहाय हैं,

डॉ. तृप्ती गिलदा (Photo Credits: Twitter)

देश में कोरोना (Coronavirus) कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है और महाराष्ट्र (Maharashtra) में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में लगातार लोगों से मास्क (Mask) पहनने और जरूरी सावधानियों को बरतने की अपील की जा रही है. कोरोना के कोहराम के बीच मुंबई की एक डॉक्टर (Mumbai Doctor) का इमोशनल वीडियो (Emotional Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला डॉक्टर लोगों से यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि हम असहाय हैं, कृपया मास्क का इस्तेमाल करें.

देश में कोरोना की दूसरी लहर और ढहते हुए चिकित्सा ढांचे के बीच कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई की संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ती गिलदा (Dr Trupti Gilada) की आंखों से आंसू छलक पड़े. डॉक्टर ने बेहद इमोशनल वीडियो शेयर कर लोगों से पैनिक न होने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है. डॉक्टर ने अपने वीडियो में कहा है कि मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा, हम बहुत असहाय हैं, कई डॉक्टरों की तरह मैं भी परेशान हूं. मुझे पता नहीं कि मुझे क्या करना है. मैं दिल से टूट गई हूं.

देखें वीडियो-

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को घर पर गंभीर रूप से बीमार रोगियों का प्रबंधन करना होगा, क्योंकि अस्पताल बेड्स और ऑक्सीजन व महत्वपूर्ण दवाओं की कमी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर भी बेबस हैं, इसलिए हर किसी को सभी आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए. सबसे पहले तो कृपया सुरक्षित रहें. अगर आप अभी तक कोरोना से बचे हैं या फिर संक्रमित होने के बाद कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं तो यह न समझें कि आप एक सुपरहीरो हैं. हम देख रहे हैं कि बहुत सारे युवा संक्रमित हो रहे हैं. हमारे पास 35 वर्षीय मरीज वेंटीलेटर पर हैं और हम उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: कलयुग पर कोरोनाकाल पड़ा भारी, COVID संक्रमण के डर से बेटे ने बूढ़े पिता को छोड़ा सड़क पर, देखें इमोशनल Video

इसके साथ ही डॉक्टर ने यह भी कहा कि सभी डॉक्टर असहाय हैं और भावनात्मक रूप से टूट रहे हैं. ऐसे में लोगों को इस महामारी के खिलाफ फेसमास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घबराए नहीं. सबसे पहले खुद को आइसोलेट करें और अपने डॉक्टर के संपर्क में रहकर उनकी सलाह का पालन करें. लोगों से वैक्सीन लेने की अपील करते हुए डॉक्टर ने कहा कि कोविड-19 को हल्के में न लें. डॉक्टरों और मरीजों के परिवारों के लिए प्रार्थना करें जो बीमार पड़ गए हैं.

Share Now

\