Mia Khalifa Reacts To Death Hoax: यूजर ने उड़ाई मिया खलीफा के सुसाइड की अफवाह, पूर्व पोर्नहब XXX स्टार ने ऐसे कर दी बोलती बंद

वेल मिया आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं. लेकिन इस बार उनके ट्रेंड होने के पीछे की वजह लोग समझ नहीं पा रहे थे.

मिया खलीफा (Photo Credits: Instagram)

Mia Khalifa Reacts To Death Hoax: पूर्व पोर्नहब XXX स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) आज भले पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) से नाता खत्म कर चुकी हो लेकिन सोशल मीडिया पर वो किस बात को लेकर ट्रेंड करने लग जाए ये कोई नहीं जानता. मिया खलीफा एक बार फिर अचानक ट्विटर पर ट्रेंड (Trend) करने लगी. लेकिन मिया क्यों ट्रेंड कर रही थी ये कोई समझ नहीं पाया. दरअसल कुछ समय पहले मिया खलीफा को लेकर एक यूजर ने झूठी खबर लिखी की उन्होंने सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद मिया ने उस यूजर बेहद ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया. जिसे देखने के बाद अब हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. दरअसल सेलेब्रिटीज के मौत की झूठी अफवाह फैलाने का सोशल मीडिया पर एक चलन सा हो गया है. ऐसे में इस यूजर ने भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की. लेकिन लोग इस अफवाह के जाल में आते उससे पहले मिया ने उसकी बोलती बंद कर दी.

मिया खलीफा ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि प्लीज ऐसा ना सोचें कि मैं अपने हर दोस्त पर नजर नहीं रख रही हूं, जिन्होंने अभी तक मुझे शोक संवेदनाएं नहीं भेजी हैं. मैं तुम्हें देख रही हूं.

वेल मिया आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं. लेकिन इस बार उनके ट्रेंड होने के पीछे की वजह लोग समझ नहीं पा रहे थे. ऐसे में तमाम लोग तरह तरह रिएक्शन देते भी दिखाई दिए.

मिया क्यों हो रही हैं ट्रेंड- यूजर ने किया सवाल

एक यूजर ने मिया के ट्रेंड होने ऐसा चेहरा बनाया

आपको बता दे कि मिया खलीफा ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है. जिसकी फोटो भी उन्होंने शेयर की थी. इस सर्जरी के पीछे की वजह मिया बताती है कि वो खुद को और खूबसूरत बनाना चाहती हैं.

Share Now

\