
द लव आइलैंड (The Love Island) जैसे विवादित शो का हिस्सा रही चुकी मॉडल मेगन बार्टन हैनसन (Megan Barton Hanson) ने अपने अपने काम से काफी चर्चा बटोरी थी. शो में किरदार काफी बोल्ड था. जिसके चलते वो आए काफी खबरों में थी. ऐसे में अब 26 साल की मॉडल ने ऐसा काम किया है जिसके चलते वो खबरों में आ गई हैं. दरअसल उन्होंने अपने बूब्स की रेप्लिका बनवाई है. खास बात ये है कि मेगन बार्टन हैनसन ने रेप्लिका पूरे गोल्ड में बनाई है. जो अब उन्हें डिलवर भी कर दी गई है. इस रेप्लिका को देखने के बाद अब मेगन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
इस टीवी स्टार ने इस रेप्लिका को अपने इंस्टा स्टोरी के जरिये फैंस के साथ शेयर की है. जिसे देखने के बाद फैंस भी हैरान हैं. आपको बता दे कि मेगन बार्टन हैनसन अपने सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें शेयर करने से कभी नहीं हिचकिचाती हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि मेगन बार्टन हैनसन ने बिसेक्सुअल शो में काफी विवादित सीन्स भी दिए थे. उन्होंने शो में पुरुष और महिला दोनों के साथ लव मेकिंग सीन्स दिए थे.