ड्रग टेस्ट पास करने के लिए शख्स ने किया नकली लिंग का इस्तेमाल, तीन साल की हुई सजा
शख्स ने किया नकली लिंग और पेशाब का इस्तेमाल (Photo Credits: Pixabay)

ड्रग टेस्ट (Drug Test) पास करने के लिए 42 साल के एक शख्स ने नकली लिंग (Fake Penis) और किसी दूसरे व्यक्ति के पेशाब (Urine) के सैंपल का इस्तेमाल किया. इस अपराध के लिए शख्स को तीन साल की जेल की सजा दी गई है. ब्रैड कैटलिन को अप्रैल 2017 में गिरफ्तार किया गया था जब उसने क्वींसबरी के अपस्टेट न्यूयॉर्क कम्युनिटी के परीक्षण विभाग में नकली लिंग का इस्तेमाल कर पेशाब का सैंपल दिया था. सैंपल देने के दौरान ही ब्रैड कैटलिन को परीक्षण विभाग के एक अधिकारी ने पकड़ लिया था. यह अधिकारी ब्रैड कैटलिन के साथ बाथरूम के अंदर गया था और उसे कैटलिन के सैंपल देने के दौरान कुछ गड़बड़ लगा.

वॉरेन काउंटी कोर्ट में दिए गए दस्तावेज के मुताबिक, जांच में पाया गया कि ब्रैड कैटलिन ने जो पेशाब का सैंपल मुहैया कराया था वह किसी और का था. ब्रैड कैटलिन पर शारीरिक सबूत के साथ हेरफेर करने का आरोप लगाया गया था और पिछले साल जनवरी में कोर्ट द्वारा दोषी करार दिया गया था. उसे एक साल के लिए अंतरिम परिवीक्षा पर रखा गया था. यह भी पढ़ें-Viral Video: गाय ने मां बनकर Puppies को पिलाया अपना दूध, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक

कैटलीन ड्रग लेने के आरोप में पकड़ा गया था जिसके बाद उसे ड्रग टेस्ट पास करना था. वॉरेन काउंटी के परीक्षण अधिकारी रॉबर्ट के मुताबिक, हर कुछ महीनों में हमें इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं. ऐसे मामले हम सालों से देख रहे हैं. फेक लिंग और नकली पेशाब इंटरनेट के जरिए आसानी से खरीदे जा सकते हैं.