जीभ दिखाकर बिच्छू को टशन देना शख्स को पड़ा भारी, सिखाया ऐसा सबक कि दर्द से लगा छटपटाने (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिच्छू को अपनी जीभ दिखाकर उसे टशन देता है. बिच्छू के साथ वो काफी देर तक ऐसा करता है और आखिर में बिच्छू उसे ऐसा सबक सिखाता है कि शख्स दर्द के मारे कराहने लगता है.

बिच्छु ने शख्स की जीभ को काटा (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कई लोगों को खतरों से खेलने का बहुत शौक होता है और वो ऐसा करके खुद को खतरों का खिलाड़ी साबित करने की कोशिश करते हैं. हालांकि कई दफा ऐसा करना भारी पड़ जाता है और जिंदगी भर याद रहने वाला सबक भी मिलता है. अगर आप भी खतरों से खेलने का शौक रखते हैं तो आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी (Viral Video) से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिच्छू (Scorpion) को अपनी जीभ (Tongue) दिखाकर उसे टशन देता है. बिच्छू के साथ वो काफी देर तक ऐसा करता है और आखिर में बिच्छू उसे ऐसा सबक सिखाता है कि शख्स दर्द के मारे कराहने लगता है.

इस वीडियो को @lnstant_regret_ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. हालांकि इसके साथ कोई कैप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन वीडियो में एक बड़ा सबक जरूर छुपा हुआ है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 22.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 121 रीट्वीट और 701 लाइक्स मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिच्छू को हाथ में लेकर उसे अपनी जीभ दिखाकर टशन देता है. शख्स बिच्छू को हाथ में लेकर उसे चूमने की कोशिश करता है. इस दौरान वो कई बार अपनी जीभ से बिच्छू को छूता है. इस दौरान बिच्छू अपना डंक चुभाने की कोशिश करता है, लेकिन शख्स सतर्क हो जाता है. यह भी पढ़ें: शराबी बंदर! ठेके पर बैठकर मुंह से बोतल खोलकर शराब पीने लगा बंदर, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

आखिर में शख्स फिर से अपनी जीभ से बिच्छू को छूता है, लेकिन तभी बिच्छू कसकर युवक की जीभ को पकड़ लेता है. यह देख पास में खड़ा एक आदमी शख्स की मदद के लिए पहुंचता है और शख्स की जीभ को बिच्छू की पकड़ से निकालने की कोशिश करता है. काफी मशक्कत के बाद बिच्छू के चंगुल से शख्स की जीभ को छुड़ाने में कामयाबी मिलती है, लेकिन उसकी जीभ पर गहरा जख्म हो जाता है, जिससे वो दर्द से कराहने लगता है.

Share Now

\