Viral Video: साबुन लगाकर फोन को पानी से धोने लगा शख्स, वीडियो देख लोग बोले- ‘गोपी बहू का मेल वर्जन’

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स साबून लगाकर अपने फोन को साफ करता है और उसे पानी से धोता है. शख्स की इस हरकत को देखने के बाद लोग उसकी तुलना टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की गोपी बहू से कर रहे हैं. लोग उसे गोपी बहू का मेल वर्जन बता रहे हैं.

गोपी बहू का मेल वर्जन (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों और लोगों के कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन सबके बीच कई ऐसे वीडियोज पर भी हमारी नजर पड़ जाती है, जिनमें लोग अतरंगी हरकतें करके लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स साबून लगाकर अपने फोन (Phone) को साफ करता है और उसे पानी से धोता है. शख्स की इस हरकत को देखने के बाद लोग उसकी तुलना टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू (Gopi Bahu) से कर रहे हैं. लोग उसे गोपी बहू का मेल वर्जन बता रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर टेक्स्ट लेयर करते हुए लिखा है- 'गोपी बहू का मेल वर्जन'. यह वीडियो इतना फनी है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- वाटरप्रुफ है फोन, दूसरे यूजर ने लिखा है- गोपी बहू की प्रेरणा. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- गोपी चाचा. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ाई भैंसा एक्सप्रेस, अनोखी गाड़ी का वीडियो हुआ वायरल

गोपी बहू का मेल वर्जन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी के नल के पास बैठा है और उसके हाथ में की-पैड वाला फोन है. यह शख्स उस फोन पर पहले तो अच्छे से साबुन लगाता है और फिर की-पैड को अच्छे से रगड़ने लगता है. इसके बाद वो पानी से उस फोन को धोने लगता है. उसकी इस हरकत को देखकर लोग उसे टीवी की फेमस गोपी बहू का मेल वर्जन बताते हुए जमकर उसके मजे ले रहे हैं.

Share Now

\