Stunt With Crocodile: खतरनाक मगरमच्छ के साथ शख्स ने किया दिल दहला देने वाला स्टंट, Viral Video देख उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया पर खतरनाक मगरमच्छ के साथ स्टंट करने वाले एक शख्स का दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ फर्श पर आराम कर रहा है, तभी वहां मौजूद एक शख्स को शरारत सूझती है. शख्स फर्श पर फैले पानी पर फिसलते हुए सीधे मगरमच्छ के मुंह में अपना सिर डाल देता है.

मगरमच्छ के साथ स्टंट (Photo Credits: Instagram)

Stunt With Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों द्वारा किए जाने वाले खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) के वीडियो अक्सर हमें विचलित कर देते हैं. आमतौर पर आपने लोगों को बाइक पर या ट्रेन में स्टंट करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी खूंखार जानवर के साथ इंसान को स्टंट करते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर खतरनाक मगरमच्छ के साथ स्टंट करने वाले एक शख्स का दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर naturescom नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- उन दोस्तों को टैग करें जो ये ट्राई करना चाहते हैं, साथ ही फनी इमोजी का इस्तेमाल किया गया है.

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने शख्स की इस हरकत को बेवकूफी बताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई है, एक यूजर ने लिखा है- लगता है आज मगरमच्छ का फास्ट है, इसलिए उसने शख्स को जिंदा छोड़ दिया. दूसरे यूजर ने लिखा है- ये कोई असली मगरमच्छ नहीं, बल्कि एक डमी है, इसलिए तो उसने शख्स पर किसी तरह का अटैक नहीं किया. यह भी पढ़ें: पानी में छलांग लगाकर स्टंट कर रहा था शख्स, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि गिरा सीधे मुंह के बल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ फर्श पर आराम कर रहा है, तभी वहां मौजूद एक शख्स को शरारत सूझती है. शख्स फर्श पर फैले पानी पर फिसलते हुए सीधे मगरमच्छ के मुंह में अपना सिर डाल देता है. शख्स जिस तरह से मगरमच्छ के जबड़े में अपना सिर डालता है, उसे देखकर किसी की भी सांसे थम सकती है. इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि मगरमच्छ के जबड़े में सिर डालने के बाद भी कुछ सेकेंड तक शख्स लेटा रहा और कैमरे के लिए पोज देता रहा. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इस दौरान मगरमच्छ ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, क्योंकि अगर वो अपने जबड़े को बंद कर लेता तो शख्स के साथ कुछ भी हो सकता था.

Share Now

\