Viral Video: कहते हैं कि कर्मों का फल (Karma) हर किसी को भुगतना पड़ता है और उससे कोई भी नहीं बच सकता है. कुछ लोगों को जहां उनके कर्मों का फल काफी देर से मिलता है तो कुछ लोगों को उनके अच्छे या बुरे कर्मों का फल तुरंत मिल जाता है. खासकर भगवान की नजरों से कोई नहीं बच सकता है, क्योंकि वो स्वयं अपराध और पाप करने वालों को उनकी करनी की सजा देते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक शख्स मंदिर में चोरी करने के इरादे से दाखिल हुआ और मंदिर से भगवान के गहनों पर हाथ साफ भी कर लिया, लेकिन उसे तुरंत उसके कर्मा का फल मिल गया और वो मंदिर से बाहर ही नहीं निकल सका. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय चोर की पहचान पापा राव के तौर पर हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स जामी येलम्मा के मंदिर के दीवार में बनी एक छोटी खिड़की से मंदिर के भीतर घुस गया और उसने सोने व चांदी के गहने चुरा लिए. करीब 20 ग्राम चांदी के गहनों पर हाथ साफ करने के बाद वो उसी खिड़की से बाहर निकलने लगा, लेकिन वो उसमें फंस गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: कैब ड्राइवर ने सड़क पार करने में की बत्तख के बच्चों की मदद, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल
देखें वीडियो-
A burglar trapped in the act at Jhadupudi Jami Yellamma #Temple in Kanchili mandal of Srikakulam dist. Enters through a small ventilation window, but just couldn't get out.#AndhraPradesh #Kanchili #Jhadupudi #Srikakulam #Burglar #Funny #JamiYellammaTemple pic.twitter.com/XF6SGG9LYI
— Surya Reddy (@jsuryareddy) April 5, 2022
खिड़की से बाहर न निकल पाने के कारण वो चिल्लाने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. शख्स खिड़की से बाहर नहीं निकल पा रहा था, फिर किसी तरह से उसे निकालकर पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस की मानें तो शख्स अपनी शराब की लत को पूरी करने के लिए चोरी करता है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि शख्स को उसके कर्मों का दंड तुरंत मिला है.