घर में 45 Rattlesnake देख खिसकी पैरों तले जमीन, देखें वायरल Video
सांप का नाम सुनते ही लोगों की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है और अगर किसी के घर में जहरीले सांपों ने डेरा डालकर रखा हो उसके डर का कोई ठिकाना नहीं होगा. अमेरिका के टेक्सास में एक शख्स के घर से 1, 2, नहीं बल्कि 45 रैटल स्नेक मिले हैं.
सांप का नाम सुनते ही लोगों की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है और अगर किसी के घर में जहरीले सांपों ने डेरा डालकर रखा हो उसके डर का कोई ठिकाना नहीं होगा. अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में एक शख्स के घर से 1, 2, नहीं बल्कि 45 रैटल स्नेक (Rattlesnake) मिले हैं. जिस शख्स के घर से सांप निकले हैं उसे शक था कि उसके घर में कुछ सांप हैं. लेकिन उसे ये पता नहीं था कि उसके घर में 45 रैटल स्नेक हैं. शख्स अपने घर के नीचे के स्पेस में कुछ तारों को चेक करने गया था और वहां उसने कुछ सांप रेंगते हुए देखा. उसने तुरंत बिग कंट्री स्नेक रिमूवल (Big Country Snake Removal) को बुलवाया.
बिग कंट्री स्नेक रिमूवल सर्विस ने सांपों को घर के नीचे से बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. सांपो को निकालने का 18 मिनट का वीडियो बनाया गया है. ये वीडियो बिग कंट्री स्नेक रिमूवल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे अब तक 18 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: जब मकान के अंदर से निकले तीन दर्जन से अधिक जहरीले सांप, थर्राया मकान मालिक, देखें Video
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया था. ओडिशा के भद्रक जिले के श्यामपुर गांव के एक घर में 106 कोब्रा के बच्चे पाए गए थे. ये खबर मिलते ही पूरे गांव में हडकंप मच गई थी.