Dance With Crocodile: शख्स ने पानी में किया मगरमच्छ के साथ रोमांटिक डांस, Viral Video देख उड़ जाएंगे आपके होश
मगरमच्छ और एक शख्स का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी के भीतर मगरमच्छ के साथ रोमांटिक डांस करता दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर किसी के भी होश उड़ना लाजमी है.
Dance With Crocodile: मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का सबसे खूंखार शिकारी माना जाता है, जो पानी के भीतर ही नहीं, बल्कि बाहर भी आसानी से शिकार कर सकता है. ऐसे में पानी में रहकर भला कोई मगरमच्छ से दुश्मनी कैसे कर सकता है? भले ही मगरमच्छ पानी का शातिर शिकारी हो, लेकिन ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें मगरमच्छ और इंसानों के बीच दोस्ती की झलक देखने को मिली है. इसी कड़ी में मगरमच्छ और एक शख्स का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी के भीतर मगरमच्छ के साथ रोमांटिक डांस (Romantic Dance With Crocodile) करता दिख रहा है. इस वीडियो (Viral Video) को देखकर किसी के भी होश उड़ना लाजमी है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को outofcontextanimals नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- उम्मीद करते हैं कि वह एक ट्रेन्ड प्रोफेशनल है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक शख्स ने लिखा है- मुझे यकीन है कि यह फ्लोरिडा का शख्स है. वहीं दूसरे शख्स ने लिखा है- वो मेरे पिताजी हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 7,470,980 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय मगरमच्छ ने शख्स को लगाया गले, वायरल वीडियो देख दिल की धड़कनें हो जाएंगी तेज
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. हर किसी के जहन में यही सवाल है कि आखिर ऐसा कैसे संभव है. इस वीडियो में देखा जाए तो एक शख्स पानी के भीतर खूंखार मगरमच्छ के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहा है. शख्स ने मगरमच्छ का हाथ ऐसे पकड़ा है, जैसे वो उसकी रियल पार्टनर हो. डांस के दौरान मगरमच्छ का सिर शख्स के सिर के साथ सटा हुआ दिखाई दे रहा है. भले ही शख्स को मगरमच्छ के साथ डांस करके अच्छा लगा हो, लेकिन इस वीडियो को देख लोगों का सिर चकरा रहा है.