अपना लुक बदलकर देखते ही देखते फ्लेमिंगो बना शख्स, उसे देखकर असली पक्षी ने कर दी ऐसी हरकत (Watch Viral Video)
एक मॉडल द्वारा फ्लेमिंगो बनने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपना लुक बदलकर देखते ही देखते फ्लेमिंगो बन जाता है, जिसे देख असली पक्षी भी कंफ्यूज हो जाता है, क्योंकि शख्स बिल्कुल असली फ्लेमिंगो की तरह नजर आता है.
Viral Video: हमारे देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है, जो अपने अद्भुत कारनामों से हर किसी को हैरत में डाल देते हैं. कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे अद्भुत वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इस बीच एक मॉडल द्वारा फ्लेमिंगो (Flamingo) बनने का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपना लुक बदलकर देखते ही देखते फ्लेमिंगो बन जाता है, जिसे देख असली पक्षी भी कंफ्यूज हो जाता है, क्योंकि शख्स बिल्कुल असली फ्लेमिंगो की तरह नजर आता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी शख्स के टैलेंट की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को वायरल भयानी ने शेयर किया है, जिसे 1.6 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- मॉडल अपने फ्लेमिंगो लुक में बिल्कुल अद्भुत लग रहा है, लेकिन तभी असली फ्लेमिंगो आता है और उसे काट लेता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने दिखाई अद्भुत कलाकारी, चॉकलेट से बना दिया विशालकाय डायनासोर
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेल मॉडल फ्लेमिंगो का लुक बनाकर असली पक्षियों के बीच जाकर बैठ जाता है. दरअसल, शख्स के शरीर पर फ्लेमिंगों के रंग का पेंट किया गया है और वो अपनी कलाकारी दिखाते हुए अपने शरीर को इस शेप में बदल लेता है जैसा कि असली फ्लेमिंगो दिखता है. शख्स को देखकर एक असली फ्लेमिंगो उसे बार-बार काटता है. असली फ्लेमिंगो को लगता है कि उसके जैसा दूसरा पक्षी है, इसलिए वो उसकी चोंच के करीब जाने लगता है, लेकिन आखिर में जब शख्स वापस अपने वास्तविक रूप में आता है तो असली पक्षी वहां से चला जाता है.