Maharashtra: अंडा भुर्जी को लेकर पति पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, थाने पहुंचा मामला, पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस
पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं. कभी कभी ये झगड़े इतने बाद जाते हैं कि इन्हें सुलझाने के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन या कोर्ट तक जाना पड़ता है. लेकिन क्या आपने अंडे को लेकर पति पत्नी को लड़ते और पुलिस स्टेशन जाते सुना है? ऐसा मामला आपने शायद ही सुना होगा. महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के साखरखेड़ा गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं. कभी कभी ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि इन्हें सुलझाने के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन या कोर्ट तक जाना पड़ता है. लेकिन क्या आपने अंडे को लेकर पति पत्नी को लड़ते और पुलिस स्टेशन जाते सुना है? ऐसा मामला आपने शायद ही सुना होगा. महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के साखरखेड़ा गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां तीन अंडे को लेकर पति पत्नी में जंग छिड़ गई और ये मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया.
पुलिस को जब पता चला कि पति पत्नी के बिच झगड़ा तीन अंडों को लेकर हुआ है तो वे चौंक गए. पति ने पुलिस को बताया कि वो बाजार से 3 अंडे लेकर आया था और पत्नी को तीनों की भुर्जी बनाने को कहा था. पत्नी ने जो भुर्जी बनायीं थी वो बेटी ने खा लिया. बाहर से आने के बाद जब पति को अंडे की भुर्जी नहीं मिली तो दोनों में विवाद शुरू हो गया और बात झगड़े तक पहुंच गई. यह भी पढ़ें: नवरात्रि में चिकन बनाने को लेकर हुआ झगड़ा, पहले पत्नी और बाद में पति ने जहर खाकर दे दी जान
पति पत्नी के बीच सुलह कराने के लिए पुलिस अधिकारी जितेंद्र अडोले ने एक स्टाफ को बाजार भेजकर तीन अंडे मंगवाए और दोनों को दिए. और ख़ुशी ख़ुशी जाकर महिला को पति के लिए अंडे की भुर्जी बनाने को कहा. जानकारी के अनुसार शख्स एक दिहाड़ी मजदूर है और बहुत ही मुश्किल से घर का खर्च चला पाता है.