नवरात्रि में चिकन बनाने को लेकर हुआ झगड़ा, पहले पत्नी और बाद में पति ने जहर खाकर दे दी जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां पति-पत्नी (Husband-Wife) ने झगड़ा होने के बाद जहर खाकर जान दे दी. रिपोर्ट के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच झगड़ा नवरात्रि (Navratri) के वक्त घर में चिकन (Chicken) बनाने को लेकर हुआ था. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम को आनंद विहारी वर्मा (50) रात में शराब के नशे में घर लौटे और फिर अपनी पत्‍नी फूलम‍ती से चिकन बनाने को कहा. फूलमती के इनकार करने के बाद आनंद विहारी किचन में घुसकर खुद चिकन बनाने लगे. पति-पत्‍नी के बीच इसे लेकर झगड़ा हुआ और बाद में फूलमती ने जहर खा लिया.

थोड़ी देर बाद आनंद विहारी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्‍होंने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. इस दंपती के तीन बच्‍चे थे. पुलिस ने पोस्‍टमॉर्टम के बाद बुधवार को बच्‍चों को उनके माता-पिता के शव सौंप दिए. आनंद विहारी की फूलमती देवी से 30 साल पहले शादी हुई थी. इनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटा और एक बेटी हैं. यह भी पढ़ें- चेन्नई में चिकन पीस को लेकर तीखी बहस के बाद बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारी चाकू, मौत

दंपती की बेटी के अनुसार, उनकी मां पूरे नवरात्र में व्रत रखती थीं और उन्हें दुख हुआ जब उनके पिता ने रसोई में चिकन पकाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि मृत दंपती अकेले ही रहते थे. उधर, पड़ोसियों का कहना था कि दोनों सामान्‍य दंपती की तरह रहते थे और उन्‍हें कभी झगड़ते नहीं देखा गया.