दोस्ती की मिसाल: भोपाल के कलियासोत डेम में नहा रहे दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने किया हमला, जान पर खेलकर गजेंद्र ने ऐसे बचाई अमित की जान, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर स्थित कलियासोत डेम में नहाने गए दो युवकों पर एक मगरमच्छ ने बुरी तरह से हमला कर दिया. इस हमले में अमित जाटव नाम के एक युवक के पैरों में गंभीर चोट आई है. दरसल अमित जाटव और उसके दोस्त गजेंद्र यादव कलियासोत डेम में नहाने गए थे.

मगरमच्छ/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) शहर स्थित कलियासोत डेम (Kaliyasot Dam) में नहाने गए दो युवकों पर एक मगरमच्छ (Crocodiles) ने बुरी तरह से हमला कर दिया. इस हमले में अमित जाटव (Amit Jatav) नाम के एक युवक के पैरों में गंभीर चोट आई है. दरसल अमित जाटव और उसके दोस्त गजेंद्र यादव (Gajendra Yadav) कलियासोत डेम में नहाने गए थे. इस दौरान गहरे पानी में नहा रहे अमित जाटव पर अचानक से एक मगरमच्छ हमला बोल देता है. अमित को मगरमच्छ के गिरफ्त में देख उसके दोस्त गजेंद्र यादव ने अपनी जान पर खेलकर अमित को बचाया.

बताया जा रहा है कि दोनों युवक भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन के रहने वाले हैं. घायल अमित जाटव को इलाज के लिए शारदा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. गजेंद्र यादव का कहना है कि यह पहली बार नहीं था जब वह कलियासोत डेम में नहाने के लिए गए थे. इससे पहले भी वह दोनों वहां कई बार चुके हैं. गजेंद्र ने आगे बताया कि वह सोमवार को टहलने के लिए निकले थे. इस बीच दोनों के बीच डेम में नहाते हुए टिक-टॉक वीडियो बनाने की इच्छा हुई.

यह भी पढ़ें-गुजरात : बाढ़ के पानी से भरी सड़क पर आया मगरमच्छ, किया कुत्ते पर हमला था, देखें वायरल वीडियो

ऐसे में दोनों युवकों ने वीडियो बनाने की इच्छा से मोबाइल फोन को डेम के किनारे एक लकड़ी के सहारे रखकर नहाने लगे. इसी दौरान नहाते वक्त अचानक अमित ने जोर से आवाज की और कुछ समय के लिए पानी के अंदर डूब गया. ऐसे में दोनों दोस्तों ने मिलकर किसी तरह से मगरमच्छ का सामना किया और खुद की जान बचाई. घटना के पश्चात् दोनों युवकों का कहना है कि उन्होंने अपनी मौत को काफी करीब से देखा है. इसलिए अब वह कभी डेम में नहाने के लिए नहीं जाएंगे.

Share Now

\