![मध्य प्रदेश: 5 लोगों ने बंदूक की नोक पर बिल्डर के घर डकैती की वारदात को दिया अंजाम, देखें इस घटना का हैरान करने वाला वीडियो मध्य प्रदेश: 5 लोगों ने बंदूक की नोक पर बिल्डर के घर डकैती की वारदात को दिया अंजाम, देखें इस घटना का हैरान करने वाला वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/Loot-380x214.jpg)
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक बिल्डर (Builder's Residence) के घर बंदूक की नोक पर डकैती (Robbery on Gun Point) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना इंदौर के लसूडिया इलाके (Lasudia Area) की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, इंदौर के लसूडिया इलाके में 26 नवंबर 2019 की रात 4-5 संदिग्ध लोग आए और उन्होंने बिल्डर के घर के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड्स (Guards) पर बंदूक तान दी. गार्ड्स को बंदूक दिखाकर इन संदिग्ध लोगों ने बिल्डर के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. बंदूक की नोक पर डकैती की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि सीसीटीवी फूटेज (CCTV Footage) के आधार पर पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में एसपी इंदौर का कहना है कि सीसीटीवी फूटेज में 4-5 लोगों को देखा जा सकता है. फिलहाल हर एंगल से इस मामले की तफ्तीश की जा रही है.
देखें वीडियो-
#WATCH 5 men commit robbery at a builder's residence in Indore's Lasudia area keeping the guard at gunpoint. SP Indore says, "4-5 men can be seen in the CCTV footage. Investigation is being conducted from all angles." (26.11) #MadhyaPradesh pic.twitter.com/jS1Kk28FO2
— ANI (@ANI) November 27, 2019
इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी पीछे से कुछ लोग उनकी तरफ बढ़ते हैं और उनके पास पहुंचकर उन्हें घेर लेते हैं. इसके बाद वो बंदूक निकालकर दोनों पर तान देते हैं. बंदूक की नोक पर वे दोनों गार्ड्स को डराते हैं और फिर उन पर बंदूक तानकर बिल्डर के मकान की गेट से अंदर दाखिल होते हैं. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: भोपाल में बस टिकट वेंडिंग मशीन के डिस्प्ले पर अचानक चलने लगा पोर्न वीडियो, पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज
गौरतलब है कि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. चोरी के वारदात के इस वीडियो का निरीक्षण करके पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि इस वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.