Video: स्काई हिल्टन होटल के बाहर एक युवक की दो गर्लफ्रेंड में जमकर मारपीट हो गई. लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के बाराबिरवा चौराहे (Barabirwa intersection) के पास स्काई हिल्टन होटल (Sky Hilton Hotel) के बाहर सोमवार की रात एक युवक की दो गर्लफ्रेंड में जमकर मारपीट हुई. युवक की प्रेमिका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीच सड़क पर पूर्व प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी. इसके चलते वहां लोगों का जमावड़ा लग गया. लोग नशे में धुत लड़कियों के वीडियो बनाने लगे. पिटाई के दौरान पूर्व प्रेमिका बेहोश हो गई. उसे पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, पुलिस ने युवक की पूर्व प्रेमिका की शिकायत पर आरोपी युवक, उसकी गर्ल फ्रेंड और दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह भी पढ़ें: Drunk Girl Video: नशे में धुत युवती ने सड़क पर लेटकर किया जमकर हंगामा, पुणे की व्यस्त सड़क को किया जाम
पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात एक युवती कार से होटल के बाहर निकली. इसी बीच चिनहट निवासी एक शराबी रॉबिन सिंह भी आ गया. उसके साथ दो लड़कियां भी थीं. जानकारी के मुताबिक, इसी बीच दोनों की कार में युवती के साथ गाली-गलौज करने के बाद मारपीट शुरू हो गई. कार में सवार लड़की रॉबिन की पूर्व प्रेमिका होने का दावा कर रही थी. वहीं उसके करीब दो अन्य लड़कियां भी थीं. कार में सवार लड़की को रॉबिन की महिला मित्रों ने लात-घूंसों से जमकर पीटा. जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी.
युवती की शिकायत पर रॉबिन और उसकी दो अन्य महिला मित्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रेम जाल में फंसकर रॉबिन ने उसका यौन शोषण किया. सोमवार को उसकी मुलाकात रोबिन से होटल के बाहर हुई. रॉबिन के साथ दो अन्य लड़कियां भी थीं. उसने उसके साथ मारपीट की. शिकायत पर मामला दर्ज कर रॉबिन को गिरफ्तार कर लिया गया है.