दुनिया का सबसे खतरनाक बाप, 3 साल के बच्चे पर सुपारी देकर गुंडों से फेंकवाया तेजाब...फिर जो हुआ

वहीं इस घटना के बाद जज रॉबर्ट जकेस ने कहा कि मूल रूप से अफगानिस्तान के रहने वाले 40 वर्षीय पिता ने तेजाब मुहैया कराया और उसने की हमले की साजिश रची. अभियोजकों ने कहा कि पीड़ित की पहचान गोपनीय रखने के लिए दोषी का नाम उजागर नहीं किया गया है

तेजाब हमला (Photo Credit-PTI)

बाप बेटे के रिश्तों को काफी नाजुक माना जाता है. एक बाप भले ही खुद को मुसिबतों से घिरा पाए लेकिन कभी अपनी संतान को तकलीफ नहीं होने नहीं देता है. अपनी जान को जोखिम में डालकर भी बाप अपने बेटे की रक्षा जरुर करता है. लेकिन अगर बाप भी अपने बेटे की जान का दुश्मन बन जाए तो क्या कहोगे. एक ऐसा ही बेहद चौकानें वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी बाप को अदालत ने उसकी करतूत के कारण 16 साल कारावास की सजा सुनाई है.

मामला लंदन का है. जहां पर अफगानिस्तान का रहने वाला 40 साल के शख्स ने अपने तीन साल के बेटे पर तेजाब से हमला करवाने के लिए गुंडों को सुपारी दे दी थी. जिसके बाद बच्चे पर साल 2018 में गुंडों ने तेजाब से हमला कर दिया. जब पुलिस जांच में जुटी तो यह जानकारी सामने कि कलयुगी बाप यह साबित करना चाहता था कि उसकी पत्नी नन्हे बच्चे की देखभाल नहीं कर सकती.

यह भी पढ़ें:- जब एक साल का बच्चा, मेट्रो ट्रेन में अकेले सफर करता रहा, फिर जो हुआ ?

वहीं इस घटना के बाद जज रॉबर्ट जकेस ने कहा कि मूल रूप से अफगानिस्तान के रहने वाले 40 वर्षीय पिता ने तेजाब मुहैया कराया और उसने की हमले की साजिश रची. अभियोजकों ने कहा कि पीड़ित की पहचान गोपनीय रखने के लिए दोषी का नाम उजागर नहीं किया गया है. दोषी की पत्नी उसे 2016 में छोड़कर चली गई थी. इसके बाद उसने बच्चे पर हमला करने के लिए एक अन्य व्यक्ति को धन दिया था. जिसके बाद अदालत ने आरोपी बाप को 16 साल कारावास की सजा सुनाई है.

Share Now

\