Snake & Lizard Fight Viral Video: वैसे तो सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की लड़ाई आपने कई बार देखी होगी. दोनों की लड़ाई में आमतौर पर नेवला ही सांप पर भारी पड़ता है, लेकिन जब सांप किसी और जीव से लड़ता है तो कई बार वो उन पर भारी पड़ता दिखता है. सांपों की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा (King Cobra) को सबसे घातक और जहरीला सांप (Venomous Snake) माना जाता है, जिसका जहर पल भर में किसी का भी काम तमाम कर सकता है. ऐसे में जरा सोचिए इस जहरीले सांप से छोटी सी छिपकली (Lizard) भिड़ जाए तो इसका अंजाम क्या हो सकता है? जाहिर सी बात है आप कहेंगे सांप की ही जीत होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
इस खूनी जंग के हैरान करने वाले वीडियो को beautiful_pix4 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 121,088 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कमेंट कर सवाल किया है कि क्या उसने दूसरे को बचाया? यहां क्या हुआ. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- वह सच्चा दोस्त है.
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है दो छिपकली दीवार पर घूम रही हैं, जिनमें से एक पर शिकार के इरादे से किंग कोबरा हमला कर देता है. सांप एक झटके में ही छिपकली को दबोच लेता है और वो उसका शिकार करने ही वाला होता है, तभी वहां मौजूद दूसरी छिपकली सांप पर हमला कर देती है. अपने साथी की जान बचाने के लिए छिपकली सांप पर वार करती है, जिससे उसके चंगुल में फंसी दूसरी छिपकली पर सांप की पकड़ थोड़ी ढीली होती है. यह भी पढ़ें: जब दुनिया के सबसे खूंखार जीव हनी बेजर से भिड़ गया जहरीला सांप, Viral Video में देखें क्या हुआ इस खौफनाक लड़ाई का अंजाम
हालांकि यह वीडियो दोनों की जंग पर खत्म हो जाता है, इसलिए वीडियो देखकर यह कहना मुश्किल है कि छिपकली अपने साथी को बचा पाती है या नहीं, लेकिन बताया जा रहा है कि छिपकली के मजबूत इरादे के आगे सांप को हार माननी पड़ती है और वो दूसरी छिपकली को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाता है.