मुर्गी और बत्तख के बच्चों के साथ खेलता दिखा नन्हा बंदर, मनमोहक वीडियो देख बन जाएगा दिन (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हा बंदर मुर्गियों और बत्तख के बच्चों के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. उनके साथ उसकी बॉन्डिंग देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि इनके बीच जिगरी यारी है.

मुर्गी और बत्तख के बच्चों के साथ खेलता नन्हा बंदर (Photo Credits: X)

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो आए दिन जानवरों (Animals) से जुड़े कई दिलचस्प और रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो रोंगटे खड़े करने वाले होते हैं, जबकि कई वीडियो इतने प्यारे होते हैं, जिन्हें देखकर दिन खुशनुमा बन जाता है. खासकर, नन्हे जानवरों की अटखेलियों से जुड़े वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हा बंदर (Baby Monkey) मुर्गियों और बत्तख के बच्चों (Chickens And Ducklings) के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. उनके साथ उसकी बॉन्डिंग देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि इनके बीच जिगरी यारी है.

इस वीडियो को @shouldhaveanima नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बहुत मनमोहक… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 48k व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने बच्चे को रगड़-रगड़ कर नहलाती दिखी बंदरिया, मजेदार वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

मुर्गी और बत्तख के बच्चों के साथ खेलता बंदर

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक बंदर लाल रंग का कपड़ा पहने हुए है और उसके आसपास मुर्गियों के बच्चे हैं, जिनके साथ वो खेल रहा है. वो नन्ही मुर्गियों की चोंच को पकड़कर उनके साथ खेल रहा है, जबकि आगे बढ़ने पर एक नन्हा बंदर दिखाई देता है, जो बत्तखों के बच्चों के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. बत्तख के बच्चे बंदर के गाल को अपनी चोंच से छूकर उसके साथ खेल रहे हैं. इस मनमोहक वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिन बन जाएगा.

Share Now

\